Advertisement
इंसानियत के रहनुमा थे पैगंबर साहब
पलामू में एहतेमाम के साथ पैगंबर मोहम्मद का जन्म दिवस मना मेदिनीनगर : इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर पलामू जिले के सभी प्रखंडों में जुलूस व जलसा का आयोजन हुआ. मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी के नेतृत्व में मोहम्मदी […]
पलामू में एहतेमाम के साथ पैगंबर मोहम्मद का जन्म दिवस मना
मेदिनीनगर : इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर पलामू जिले के सभी प्रखंडों में जुलूस व जलसा का आयोजन हुआ. मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी के नेतृत्व में मोहम्मदी जुलूस निकाला गया.
जिसमें शहर के सभी मदरसों, मस्जिदों के ओहदेदार व मुसलिम समाज के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. शहर के पहाड़ी मुहल्ला के गौसिया व मरकजी मदरसा जुलूस निकाला गया. जुलूस में कुंड मुहल्ला, शाह मुहल्ला, पहाड़ी मुहल्ला, गौसिया मुहल्ला, मुसलिम नगर , राहत नगर, कसाव मुहल्ला, सुदना, बैरिया, नावाटोली, शास्त्री नगर, धोबी मुहल्ला आदि क्षेत्रों से मुसलिम समाज के लोग शामिल थे. जुलूस मदरसा से निकलकर मुसलिम नगर, शास्त्री नगर, शिवाला रोड, आढ़त रोड होते हुए कन्नी राम चौक पहुंचा. मुसलिम नगर में मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदर सोहराब अली व कन्नी राम चौक पर नूर मोहम्मद तुल्लू के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत किया गया.
इसके बाद जुलूस सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर, पंच मुहान चौक, जिला स्कूल चौक होते हुए छह मुहान पहुंचा. विभिन्न मसजिद के पेश इमाम ने हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके बाद जुलूस थाना रोड, शहीद भगत सिंह चौक, कुंड मुहल्ला होते हुए वापस मदरसा पहुंचा.कन्नी राम चौक व छह मुहान के पास तकरीर हुआ. इस दौरान छोटी मसजिद के पेश इमाम, मौलाना महताब आलम जेयाइ ने कहा कि पैगंबर साहब इंसानियत के रहनुमा बनकर आये थे. आज उनका जन्म दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. पैगंबर साहब ने पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम दिया है. जरूरत है उनके बताये रास्ते पर चलने की.
वहीं मदीना मसजिद के पेश इमाम मौलाना सैयद मोहम्मद रजी अहमद ने तकरीर के दौरान कहा कि अल्लाह ने पैगंबर के रूप में जिस नूर को भेजा, उसने दुनिया से हर जुल्म को खत्म करने का प्रयास किया. कार्यक्रम में नूरी मसजिद के मौलाना एनामुल हक, मौलाना मुफ्ती अनवर साहब, मौलाना जाबिर हुसैन, मौलाना मोजीबुल्लाह आदि ने पैगंबर साहब के जीवन दर्शन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. सब्जी बाजार के नवजवान कमेटी, मुसलिम नगर के शाने हुसैन कमेटी, नावाटोली के शाने हुसैन कमेटी के अलावे अन्य कमेटी ने जुलूस निकाला. इसे सफल बनाने में सज्जाद अहमद, नफीस खान, गुड्डू खान, वसीम खान, पप्पु अजहर, नूर मो तुल्लु, मो परवेज, महताब, रूस्तम कबाड़िया, मो दाउद, सलीम, जिशान खान, मो नसीम, मो कलाम, इमामुदीन खान सहित अन्य लोग सक्रिय थे.
हरिहरगंज. सोमवार को हरिहरगंज में ईद मिलादुन्नवी पैगंबर साहब के जन्म दिन पर निकाला गया जुलूस में हरिहरगंज, बंजारी,अररूआ खुर्द, बेलौदर्, सतगांवा, सियरभूका, कोशडिहरा के साथ ही सीमावर्ती बिहार के संडा, सोनारखाप,मनसारा, भलुवाडी, नबावगंज आदी से सैकड़ों मुसलिम धर्मावलंबियों ने भाग लिया. जुलूस बंजारी मदरसा से शुरू होकर अररूआ खुर्द मेन रोड, सतगांवा होते हुए बंजारी स्थित खलिल्ले मिलत के मजार पर सामूहिक फतया के साथ संपन्न हुआ. शहर में निकले जुलूस में शामिल लोग इसलामिक झंडे लहराते हुए चल रहे थे.
जुलूस कई ग्रुपों में बंटा हुआ था. हर ग्रुप के सदस्य अलग-अलग रंग की पगड़ी पहने हुए चल रहे थे. जुलूस में स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता शामिल हुए. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह शरबत,मिठाई, केक, मलाई, जर्दा, कॉफी आदि की व्यवस्था की गयी थी.
जुलूस में शामिल बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफ़ान शहीद, महताब शाहिल, मुखिया संघ अध्यक्ष सरोज प्रसाद, पंसस रोज मोहम्मद, प्रमोद रवि, नसरुल्लाह अंसारी, गोल्डन अंसारी, मुमताज अहमद सहित अन्य लोग शामिल थे. पोलपोल में मना ईद मिलादुन्नबी : पोलपोल. जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को धर्मावलंबी द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब की याद में जुलूस निकाला गया. जुलूस सोनपुरवा स्थित मसजिद से शुरू होकर बाजार परिसर पहुंचा, जहां पर हाफिज यूनुस साहब ने तकरीर पेश की. इसके बाद जुलूस नावाडीह होते हुए सरजा के हाजी रमजान अंसारी के आवास तक गया. मौके पर महताब अंसारी सदर मोहम्मद खुर्शीद अंसारी, हाजी अमरउद्दीन अंसारी, हाजी रमजान अंसारी, हाजी मुस्तकीम, डॉक्टर समीम, मोहम्मद सदाब, समाजसेवी रविंद्र सिंह, मुखिया प्रमिला देवी,सजा मुखिया आनंद कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement