Advertisement
… नूर आंखों पर तो चेहरे पर उजाले होंगे
हैदरनगर. प्रखंड के विभिन्न मदरसों के बच्चों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद स के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला. जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चों के अलावा मदरसा कमेटी के लोग व गणमान्य लोग भी शामिल हुए. भाई बिगहा के मदरसा मोहम्मदिया से निकाले गये भव्य जुलूस का नेतृत्व मदरसा के […]
हैदरनगर. प्रखंड के विभिन्न मदरसों के बच्चों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद स के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला. जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चों के अलावा मदरसा कमेटी के लोग व गणमान्य लोग भी शामिल हुए. भाई बिगहा के मदरसा मोहम्मदिया से निकाले गये भव्य जुलूस का नेतृत्व मदरसा के सदर अब्दुल समद खां, सेक्रेट्री शाहजादा खां, हाफिज मो. खुर्शीद आदि ने किया. भाई बिगहा से निकला जुलूस हैदरनगर बाजार, जवाहर पथ ,मुख्य पथ होते प्लस टू उवि हैदरनगर के मैदान में पहुंचा.
हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, नूर आंखों पर तो चेहरे पर उजाले होंगे, मुस्तफा वालों के अंदाज निराले होंगे आदि नारों से हैदरनगर गूंज उठा. सदर अब्दुल समद खां ने कहा कि भाई बिगहा का मदरसा मोहम्मदिया काफी पुराना मदरसा है. मदरसा मोहम्मदिया में आयोजित जलसा में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पेश किया. मौके पर उप मुखिया अब्दुल हक रजा खां, नूर सइद, अंसार खां, जाफर हवारी, मो. नूर, राजू खां, मोइनुद्दीन खां के अलावा कई लोग मौजूद थे. उधर हैदरनगर के इस्लामगंज, चौकड़ी, खरगड़ा, कबरा खुर्द, रामबांध, सुबहानी बिगहा, भीखा बिगहा, सड़ेया, करीमनडीह, हैदरनगर बाजार, बंशीपर, हसन पुर, बटौवा, सिघना आदि मदरसों के बच्चों ने भी जुलूस ए मोहम्मदी निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement