Advertisement
चुनाव में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं
गढ़वा. नीलांबर- पीतांबर विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्रनाथ ओझा एवं प्रति कुलपति सह विवि के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ विजय सिंह ने बुधवार को एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव को लेकर कॉलेज का निरीक्षण किया़ इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के चुनाव से संबंधित सभी बातों की जानकारी दी़ प्रभारी प्राचार्य […]
गढ़वा. नीलांबर- पीतांबर विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्रनाथ ओझा एवं प्रति कुलपति सह विवि के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ विजय सिंह ने बुधवार को एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव को लेकर कॉलेज का निरीक्षण किया़ इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के चुनाव से संबंधित सभी बातों की जानकारी दी़ प्रभारी प्राचार्य प्रो भगवत राम यादव ने चुनाव की तैयारी से संबंधित
जानकारी ली़
कुलपति डॉ ओझा ने कहा कि लिंगदोह कमेटी के नियम के अनुसार सभी कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव कराया जा रहा है़ इसी को लेकर वे सभी कॉलेजों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने प्राचार्य को चुनाव से संबंधित कई दिशा- निर्देश दिये़ कुलपति से छात्र मोरचा के धीरज ने फरजी परिचय पत्र बनाने की शिकायत की़ उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया़
कुलपति ने कहा कि मतदान के समय विद्यार्थियों को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ नामांकन का रसीद लेकर आना होगा़ दोनों पदाधिकारियों ने मतदान गृह, मतगणना गृह, मतपेटी गृह का निरीक्षण करते हुए उसे तत्काल व्यवस्थित करने को कहा़ कुलपति ने सभी चुनाव पदाधिकारियों से कहा कि छात्र संघ का यह चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया जा रहा है़ इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़ इस दौरान विवि के पदाधिकारी डॉ फैयाज अहमद भी उपस्थित थे़ कॉलेज की ओर से प्रभारी प्रो भगवत राम यादव, चुनाव पर्यवेक्षक डॉ एस उपाध्याय, डॉ एसके मोहन, डॉ नथुनी पांडेय, डॉ डीपी पांडेय, डॉ संत किशोर प्रसाद, डॉ अनिल वर्मा, प्रो मनोज पाठक, डॉ रामविलास आजाद, डॉ धर्मचंद अग्रवाल, डॉ विरेंद्र कुमार उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement