Advertisement
शौचालय निर्माण की गुणवत्ता की होगी जांच
उपायुक्त ने सभी बीडीअो को दिये निर्देश गढ़वा. उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने गुरुवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की़ मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इसी माह में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय […]
उपायुक्त ने सभी बीडीअो को दिये निर्देश
गढ़वा. उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने गुरुवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की़ मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इसी माह में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के निर्देश दिये गये़
इसके लिए शत प्रतिशत शौचालय बना लेने व ग्रामीणों को उसके उपयोग के लिए जागरूक करने को कहा गया़ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बनाये गये शौचालयों की जांच करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया़ उपायुक्त ने कहा कि सभी शौचालयों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करें और जहां सुधार की संभावनाएं हैं, वहां सुधार करायें. सुधार नहीं करने पर संस्था पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी़ इसी तरह विकास कार्यों में गति बनाने के लिए प्रत्येक महीने प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने को कहा गया़ जिले के सभी पंचायतों में सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है़
इसके लिए उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे ग्राम सभा के माध्यम से वहां के लोगों की समस्याओं को अंकित करें. पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीडीओ को उनके बीच दायित्वों का बंटवारा करने को कहा गया़ इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement