Advertisement
चोरी गया दोनों सोलर प्लेट बरामद
कांडी. कांडी प्रखंड के घुरूआ गांव स्थित कांदू टोला में लगाया गया सोलर चालित पेयजलापूर्ति संयंत्र से चोरी किया गया दोनों सोलर प्लेट बरामद कर लिया गया़ विदित हो कि रविवार की रात अज्ञात चोर इस संयंत्र में लगे चार सोलर प्लेटों में से दो प्लेटों को चुरा कर ले गये थे़ इसकी लिखित सूचना […]
कांडी. कांडी प्रखंड के घुरूआ गांव स्थित कांदू टोला में लगाया गया सोलर चालित पेयजलापूर्ति संयंत्र से चोरी किया गया दोनों सोलर प्लेट बरामद कर लिया गया़ विदित हो कि रविवार की रात अज्ञात चोर इस संयंत्र में लगे चार सोलर प्लेटों में से दो प्लेटों को चुरा कर ले गये थे़ इसकी लिखित सूचना कांडी थाने को दी गयी थी़ रानाडीह पंचायत के मुखिया कृष्णा दास ने इसमें सक्रिय पहल करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से सभी घरों में तलाशी अभियान चलाया़ इस अभियान से घबरा कर चोरों ने एक सोलर प्लेट को अरहर के खेत में फेंक दिया था़ कांडी पुलिस द्वारा दोनों सोलर प्लेट को अपने कब्जे में लेकर कांडी थाना लाया गया़ इसके बाद दूसरा सोलर प्लेट भी चोर ने फेंक दिया था.
लेकिन इसका पता ग्रामीणों को नहीं चल पाया था़ शौच के लिए गये ग्रामीणों ने सोलर प्लेट को देख कर इसकी सूचना मुखिया को दी़ इसके बाद मुखिया उसे जब्त कर अपने घर ले आये. गुरुवार को थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने रानाडीह पंचायत के मुखिया को थाने में जब्त सोलर प्लेट को भी सौंप दिया़ उन्होंने पुलिस से अविलंब चोरों को चिह्नित कर सामने लाने की मांग की. विदित हो कि पेयजल व स्वच्छता विभाग से तीन साल पहले यह सोलर संयंत्र लगाया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement