25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक

बड़गड़ : प्रखंड प्रमुख जूली तिर्की ने ग्रामीणों की शिकायत पर उत्क्रमित मवि उगरा का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय के दो शिक्षक बिना कोई सूचना दिये गायब थे़ वहीं विद्यालय के सहायक शिक्षक द्वारा गुरुवार को विद्यालय आकर पिछले तीन दिन की हाजिरी बना दी गयी थी़ विद्यालय की छात्र […]

बड़गड़ : प्रखंड प्रमुख जूली तिर्की ने ग्रामीणों की शिकायत पर उत्क्रमित मवि उगरा का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय के दो शिक्षक बिना कोई सूचना दिये गायब थे़ वहीं विद्यालय के सहायक शिक्षक द्वारा गुरुवार को विद्यालय आकर पिछले तीन दिन की हाजिरी बना दी गयी थी़ विद्यालय की छात्र आफरीन सब्बा, प्रवीण सब्बा, चंपा कुमारी, अमृता लकड़ा, सत्येंद्र कुमार, हीना खातून आदि ने बताया कि शिक्षक जयशंकर प्रसाद बीते सोमवार से ही विद्यालय नहीं आये थे़ जब गुरुवार को वे विद्यालय आये, तो उन्होंने पीछे के सभी दिनों की हाजिरी बना ली़ वहीं शिक्षक अमित कुमार वर्मा विद्यालय से गायब थे़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीणा मिंज ने बताया कि शिक्षक उनकी बातों को नहीं सुनते हैं.
वे मनमानी करते हैं. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष ने भी उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था़ उस समय भी विद्यालय के कुछ शिक्षक बिना सूचना के गायब पाये गये थे़ इस पर सहायक निदेशक ने शिक्षकों की कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी थी़ लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है़ इस दौरान प्रमुख जूली तिर्की ने कहा कि शिक्षकों के विद्यालय से अनुपस्थित रहने से पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है़ इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी़ निरीक्षण के दौरान प्रमुख के साथ सीआरपी ब्रह्मदेव राम व देवनीश खलखो भी साथ थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें