प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या करायी
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना के कौआखोह गांव में एक विवाहिता द्वारा अपने प्रेमी संग के मिल कर पति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला उजागर होने के बाद उसके ससुराल झिना चिरकुटही के ग्रामीणों ने आरोपी महिला को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी महिला ने इसके पूर्व लोगों के दबाव पर हत्या करवाने की बात स्वीकार कर ली है.
समाचार के अनुसार कौआखोह निवासी मनदीप राम की पुत्री रूबी काजल की शादी पिछले मई 2013 में झिना चिरकुटही निवासी मनोज राम के साथ हुई थी. उसका गौना मार्च महीने में होना था. बताया गया कि रूबी का पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया गया कि मनोज सोमवार को अपने चचेरे बाबा अखौरी राम के अंतिम संस्कार में शामिल होने कोयल नदी में गया था. उसी दौरान रूबी ने अपने पति मनोज को फोन कर इंटर की किताब लेने के मझिआंव लिए बुलाया. वहां से किताब लेकर पति के साथ अपने मायके गयी. वहीं मनोज की हत्या करने की योजना बनायी.
रूबी द्वारा ग्रामीणों के समक्ष दिये गये बयान के मुताबिक उसने ओबरा के हरिशंकर राम, अरविंद राम एवं पंकज को बुला कर धोखे से एक सुनसान स्थान पर ले जाकर पति की हत्या करवा दी एवं शव को एक गाड़ी में लाद कर पलामू जिले के पांडु थाना के सलखनी गांव के पास एक दोहर में फेंक दिया.
झिना निवासी रामप्रवेश राम, छोटन राम, अवधेश राम, सुनील राम, रामबलि राम, बृजनंदन उरांव, अजीत राम, विजय राम आदि ने बताया कि सलखनी में शव मिलने की खबर सुनने के बाद जब वे लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने मनोज के शव की पहचान की.
सभी ने शव को झिना लाने के बाद शक के आधार पर उसकी पत्नी रूबी को बुलाया. वहां कड़ाई से की गयी पूछताछ के बाद उसने हत्या करवाने की बात कबूल कर ली. इस संबंध में मझिआंव थाना प्रभारी राधेश्याम तिवारी ने बताया कि चूंकि मामला पांडु थाने का है, इसलिए वे महिला का बयान लेने के बाद इस मामले को पांडु थाना को सौंप रहे हैं.