12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन का चावल चोरी करते तीन गिरफ्तार

रात्रि प्रहरी ने हिम्मत दिखा कर चोरों को पकड़ लिया भवनाथपुर : स्थानीय बीआरसी केंद्र परिसर में सोमवार की रात मध्याह्न भोजन का चावल चोरी करते तीर चोरों को पकड़ लिया़ उनके पास से 13 बैग चावल भी पकड़े गये हैं. चोरों में मकरी के दिनेश चंद्रवंशी, छोटू यादव व बुका के लल्लू राउत शामिल […]

रात्रि प्रहरी ने हिम्मत दिखा कर चोरों को पकड़ लिया
भवनाथपुर : स्थानीय बीआरसी केंद्र परिसर में सोमवार की रात मध्याह्न भोजन का चावल चोरी करते तीर चोरों को पकड़ लिया़ उनके पास से 13 बैग चावल भी पकड़े गये हैं. चोरों में मकरी के दिनेश चंद्रवंशी, छोटू यादव व बुका के लल्लू राउत शामिल हैं. जबकि दो चोर बुका के अजय यादव व मकरी के रुपेश चंद्रवंशी भागने में सफल रहे हैं. पुलिस ने बीआरसी के रात्रि प्रहरी बबन पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है़
वहीं दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है़ घटना के संबंध में रात्रि प्रहरी बबन पासवान ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे जब वह बीआरसी केंद्र में ड्यूटी पर आया, तो चावल के गोदाम की तरफ से कुछ हलचल सुनायी दिया़ जब वह टॉर्च जला कर देखा, तो अजय यादव व छोटू यादव चावल क बोरा चहारदीवारी पार कर रहे थे़ गोदाम की तरफ गया, तो लल्लू राउत व मुकेश चंद्रवंशी चावल का बोरा निकाल रहे थे़, जिसे दोनों को उसने पकड़ लिया़
इस दौरान दोनों तरफ से तीरा-घींची होने लगा़ इसी बीच एक अन्य चोर अजय यादव व दिनेश पहुंच कर पकड़े गये अपने साथी को छुड़ाने का प्रयास किया़ लेकिन जब वह हल्ला करने लगा, तो वे सभी भाग गये़ लेकिन लल्लू भाग नहीं सका और उसे पकड़ लिया गया़, तब तक काफी लोग जमा हो चुके थे़ लोगों ने लल्लू को कमरा में बंद कर पुलिस को फोन किया़ पुलिस ने बीआरसी केंद्र पहुंच कर चोर को गिरफ्तार किया और चहारदीवारी के पास से 13 बोरा चावल जब्त किया़
पुलिस ने रात में ही लल्लू के निशानदेही पर छोटू यादव और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया़ थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने बताया कि इसके पूर्व बीआरसी से चोरी गयी कंप्यूटर व इनवर्टर को चुराने में मुकेश चंद्रवंशी का हाथ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें