Advertisement
डंडा में जल सहिया, मुखिया सम्मानित
गढ़वा : डंडा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान देनेवाले जल सहिया, मुखिया, साक्षरता प्रेरक व ग्रामीणों को सम्मानित किया गया़ राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया़, जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें ब्रांड एंबेसडर बनायी गयी पार्वती देवी, डंडा गांव की जल सहिया मूर्ति देवी, […]
गढ़वा : डंडा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान देनेवाले जल सहिया, मुखिया, साक्षरता प्रेरक व ग्रामीणों को सम्मानित किया गया़ राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया़, जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें ब्रांड एंबेसडर बनायी गयी पार्वती देवी, डंडा गांव की जल सहिया मूर्ति देवी, कोरटा की आरती देवी, मोतिहारा की प्रियंका देवी, छपरदगा की पूनम देवी, भीखही की प्रमिला देवी, छपरदगा की पुष्पा देवी शामिल है़
इसके अलावा डंडा के मुखिया कामेश्वर चौधरी, छपरदगा के मुखिया नरेश विश्वकर्मा तथा भीखही की मुखिया दुलारी देवी, साक्षरता समिति से जुड़े प्रेरक अब्दुल रसीद अंसारी, लक्ष्मी देवी व ग्रामीण रंजीत महतो शामिल है़ं इसके अलावा पेयजल व स्वच्छता विभाग प्रकल्प के प्रखंड समन्वयक नौशाद अहमद को भी सम्मानित किया गया़
पूनमचंद कांस्यकार सम्मानित
इसी मंच से गढ़वा नगर परिषद के वांर्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद पूनमचंद कांस्यकार को भी सम्मानित किया गया़ गढ़वा शहर में भी खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है और हाल ही में वार्ड नंबर 13 नगर परिषद के 20 वार्डों में से पहला वार्ड बना है, जो खुले में शौच से मुक्त हो गया है़ इसके लिए इसी मंच से राज्यपाल ने वार्ड पार्षद श्रीकांस्यकार को सम्मानित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement