Advertisement
योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरी
जनजागरूकता कार्यक्रम का समापन गढ़वा. स्वयंसेवी संस्था जन सहभागी केंद्र के तत्वावधान में नाबार्ड के सहयोग से व रंका अनुमंडल के पूरेगाड़ा, चिकठ, तमगेखुर्द, तेतरडीह, तेनुडीह, करू, बरदरी, बरवाडीह गांव में वित्तीय साक्षरता व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन का साप्ताहिक समापन किया गया़ समापन के मौके पर कार्यक्रम पर विषय प्रवेश कराते हुए संस्था […]
जनजागरूकता कार्यक्रम का समापन
गढ़वा. स्वयंसेवी संस्था जन सहभागी केंद्र के तत्वावधान में नाबार्ड के सहयोग से व रंका अनुमंडल के पूरेगाड़ा, चिकठ, तमगेखुर्द, तेतरडीह, तेनुडीह, करू, बरदरी, बरवाडीह गांव में वित्तीय साक्षरता व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन का साप्ताहिक समापन किया गया़ समापन के मौके पर कार्यक्रम पर विषय प्रवेश कराते हुए संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक शमशेर आलम ने कहा कि संस्था ने रंका प्रखंड के सभी गांव के ग्रामीणों को वित्तीय रूप से साक्षर करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी व बैंक, जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं को लेकर जानकारी दी गयी़
इस दौरान ग्रामीणों को विस्तार रूप से इन योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया गया़ ग्रामीणों को कहा कि वे बैंक से जुड़ कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
उन्होंने फसल बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी़ कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया जगदीश सिंह, गिरिजा सिंह, प्रमुख लीलावती देवी, बहादुर सिंह, रीता देवी, गोपाल साव, नमिता देवी, मुखिया सुमिता देवी, मंती देवी, विनोद सिंह, रामचंद्र राम, राजेश कुमार, सुरेंद्र मांझी, रोहित बाखला, पुष्पा केरकेट्टा ,किरण मिंज, संस्था के मोटीवेटर शिवबंधु सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement