गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम के तत्वावधान में रविवार को शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गयी. मरीजों ने पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएं भी दी गयी. शिविर में आये कई मरीजों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें समय पर इलाज मिल जाता है और आर्थिक बोझ भी नहीं बढ़ता. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. हर माह की पहली तारीख को यह शिविर नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है और भविष्य में इसे और व्यापक रूप देने की योजना है. क्लब के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए यह सेवा एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. शिविर में कुल 86 मरीजों का इलाज किया गया. शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ महजबीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शमशेर सिंह, जनरल फिजिशियन सह क्लब के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी के द्वारा मरीजों का इलाज किया गया. इस मौके पर क्लब के सचिव उपेंद्र ठाकुर, सह सचिव देवेंद्र गुप्ता जीएनएम सेजल केशरी, यूसुफ अंसारी, राहुल मुण्डवाल और कई लोगों ने शिविर में हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है