28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रजाति विलुप्त होगी, तो मानव जीवन पर असर पड़ेगा : पीडीजे

प्रजाति विलुप्त होगी, तो मानव जीवन पर असर पड़ेगा : पीडीजे सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन8जीडब्लूपीएच10-स्मारिका का विमोचन करते पीडीजे व अन्य8जीडब्लूपीएच11- सेमिनार में उपस्थित प्राध्यापकप्रतिनिधि4गढ़वा स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में गुरुवार को एनपी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, संपोषित व वनस्पति विभाग ने आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का […]

प्रजाति विलुप्त होगी, तो मानव जीवन पर असर पड़ेगा : पीडीजे सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन8जीडब्लूपीएच10-स्मारिका का विमोचन करते पीडीजे व अन्य8जीडब्लूपीएच11- सेमिनार में उपस्थित प्राध्यापकप्रतिनिधि4गढ़वा स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में गुरुवार को एनपी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, संपोषित व वनस्पति विभाग ने आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया. इसका उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने दीप जला कर किया़ इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन व बेटी बचाओ जागरूकता अभियान का कैलेंडर भी जारी किया गया़ उद्घाटन के बाद अपना उदगार व्यक्त करते हुए पीडीजे श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हम जीवित रहेंगे, तभी विकास कर सकेंगे़ कोई भी प्रजाति विलुप्त होती है, तो उसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ेगा़ इसके लिए हमें सामंजस्य स्थापित कर अपना जीवन जीना होगा़ उन्होंने कहा कि सेमिनार का विषय संपोषणीय विकास औद्योगिकरण व आधुनिकता के विरुद्ध नहीं है़ लेकिन हम प्रकृति के विरुद्ध जायेंगे, तो विकास का विचार झूठा साबित हो जायेगा़ कॉलेज के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि मानव समाज ने प्रकृति का लगातार दोहन से प्रकृति का संतुलन बिगड़ा है़ उन्होंने कहा कि जैव विविधता इस पृथ्वी की धरोहर है और यह हमारे जीवन का आधार है़ आयोजन समिति के सचिव डॉ हिमांशु भूषण जरूहार ने कहा कि पिछले शताब्दी में विश्व में वैज्ञानिक बदलाव व तकनीकी विकास से विश्व का विकास की सफल गाथा में पर्यावरण का काफी विनाश हुआ है़ मौके पर उपस्थित हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व संकायध्यक्ष आचार्य डॉ पुरुषोत्तम कौशिक ने कहा कि जैव विविधता का उल्लेख हमारे ऋगदेव में उल्लेखित है़ उन्होंने कहा कि वनस्पतियों में औषधीय गुण प्राकृतिक रंग व सुंदरता प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है़ इसके पूर्व कॉलेज की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उदघाटन सत्र को अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ आरके द्विवेदी ने भी संबोधित किया़ मौके पर मुख्या अतिथि ने स्मारिका व एनएसएस द्वारा बेटी बचाओ जागरूकता अभियान से संबंधित कैलेंडर जारी किया गया़ कार्यक्रम का संचालन प्रो कमलेश कुमार सिन्हा ने किया़ इस अवसर पर प्रो अशोक पांडेय, प्रो निकलेश चौबे, प्रो अरुण कुमार तिवारी, प्रो अर्जुन प्रसाद, प्रो उमेश सहाय, प्रो विवेकानंद उपाध्याय, प्रो धनंजय सिंह, प्रो परवेज आलम, प्रो भरत उपाध्याय, डॉ विनोद, द्विवेदी, प्रो सुधा पांडेय, डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रो किरण कुमारी, प्रो संजय केसरी, प्रो दिवाकर चतुर्वेदी, प्रो एसएस मिश्रा, प्रो अजय सिंह, प्रो सत्यदेव पांडेय, प्रो अरविंद गुप्ता, प्रो वीरेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें