18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझिआंव में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने लगाया जनता दरबार, कहा

मझिआंव में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने लगाया जनता दरबार, कहा हेडिंग…अब अंचल में ही बनेगा आय,जाति व निवास प्रमाण पत्रहथिया नक्षत्र के बाद बाढ़ का आकलन कर किसानों को क्षति राशि मिलेगीट्रांसफारमक के लिए दलाल के चक्कर में नहीं पड़ने को कहा 8जीडबलूपीएच8-जनता दरबार को संबोधित करते रामचंद्र चंद्रवंशी8जीडब्लूपीएच5- जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीण महिला-पुरूष […]

मझिआंव में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने लगाया जनता दरबार, कहा हेडिंग…अब अंचल में ही बनेगा आय,जाति व निवास प्रमाण पत्रहथिया नक्षत्र के बाद बाढ़ का आकलन कर किसानों को क्षति राशि मिलेगीट्रांसफारमक के लिए दलाल के चक्कर में नहीं पड़ने को कहा 8जीडबलूपीएच8-जनता दरबार को संबोधित करते रामचंद्र चंद्रवंशी8जीडब्लूपीएच5- जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीण महिला-पुरूष प्रतिनिधि4मझिआंव. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता दरबार लगाया़ इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये लोगों की समस्याओं की जानकारी दी गयी़ जनता दरबार में आय व जाति प्रमाण पत्र के लिए न्यायालय से शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने, बाढ़ पीड़ित लोगों को मदद करने, लगातार कोयल की बाढ़ से हो रहे भूमि का कटाव रोकने के लिए तटबंध का निर्माण करने, सुखाड़ की राशि दिलाने व बाढ़ में नुकसान हुए फसलों का मुआवजा करने आदि की मांग उठायी गयी़ साथ ही जनता दरबार में बिजली की समस्या भी लोगों ने उठायी. इस अवसर पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वप्न है कि जहां भी पोल-पार लगे हैं, नवंबर के अंतिम सप्ताह तक वहां ट्रांसफारमर लगाते हुए बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी़ उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे ट्रांसफारमर के लिए किसी दलाल के चक्कर में नहीं पड़े़ विभाग में ट्रांसफारमर के लिए कोई राशि नहीं ली जाती़ उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक सभी गांव बिजली से जुड़ जायेंगे़ दिसंबर तक कांडी व मझिआंव का बिजली सब स्टेशन भी बन जायेगा़ उन्होंने कहा कि मझिआंव-उंटारी के बीच कोयल नदी के छूटे पुल का निर्माण भी दिसंबर महीने तक करा दिया जायेगा़ पुल का निर्माण उसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है़, वर्तमान में उसे किसी तरह जोड़ कर चलने लायक बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खरसोता मोड़ से कशनप तक 40 करोड़ की लागत से उन्होंने रोड की स्वीकृति दिलवायी है़ साथ ही जोगीबीर, तलसबरिया, परहियाटोला, जीन बाबा सहित कई गांवों में सड़क की स्वीकृति दिलवायी गयी है़ स्वास्थ्य विभाग में भी काफी सुधार किये गये हैं. उन्होंने कहा कि वर्षा से जिसका घर गिरा है, आवेदन जिला में आते ही राशि दिलायी जायेगी़ खजुरी जलाशय योजना के अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग पर उन्होंने कहा कि दशहरा के दौरान लोगों से बैठकर इस पर विमर्श किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में ही मझिआंव को अनुमंडल बनवा देंगे़ उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में जिसकी रसीद नहीं कटती है, जिसके कारण उन्हें आवास नहीं मिल रहा है. इस मामले को वे मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में उठायेंगे़ मौके पर मौजूद सीओ को उन्होंने कहा कि आप खुद यहां के मजिस्ट्रेट हैं. यहीं शपथ पत्र बनाइये़ आय, जाति व निवास के लिए गरीबों को गढ़वा मत भेजिये़ उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं. एक-एक कर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा़ जनता दरबार को बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रेमानंद त्रिपाठी, ललित बैठा, शौकत अंसारी, भोला चंद्रवंशी, नंद कुमार पांडेय, बीडीओ कमल किशोर सिंह, लखन प्रसाद, उमा शंकर यादव ने भी संबोधित किया़ इस मौके पर अधीक्षण अभियंता राजेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि विरेंद्रनाथ दुबे, कांडी बीस सूत्री अध्यक्ष रामलला दुबे, प्रमुख ज्ञांति देवी, दिवाकर दुबे, रवींद्र पासवान अन्य लोग उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन रविंद्र जायसवाल ने किया़ 24 घंटे बिजली मिलेगी : जीएमजनता दरबार में उपस्थित विद्युत महाप्रबंधक सीएल राय ने कहा कि अब विभाग खुद की सब स्टेशन बना रहा है़ इसलिए दिसंबर तक मझिआंव व कांडी का सब स्टेशन बन जायेगा़ गढ़वा व भवनाथपुर में ग्रिड बन रहा है़ अभी इस क्षेत्र को छतरपुर व हटिया ग्रिड से जोड़ा जा रहा है़ इसके बाद 24 घंटे बिजली मिलेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें