Advertisement
जनसेवा ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय
गढ़वा : पर्यावरण संरक्षण को लेकर बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट व इनरह्वील क्लब रेहला के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव सह झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी व विशिष्ट अतिथि ग्राशिम इंडस्ट्रीज के संस्थान प्रमुख विवेक भिड़े व इनरह्वील के अध्यक्ष वंदना […]
गढ़वा : पर्यावरण संरक्षण को लेकर बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट व इनरह्वील क्लब रेहला के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव सह झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी व विशिष्ट अतिथि ग्राशिम इंडस्ट्रीज के संस्थान प्रमुख विवेक भिड़े व इनरह्वील के अध्यक्ष वंदना भिड़े ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी़ इस अवसर पर अमिताभ चौधरी ने कहा कि जनसेवा ट्रस्ट का यह प्रयास काफी प्रशंसानीय है़
इस तरह के प्रयास से लोगों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ेगी़ उन्होंने कहा कि पर्यावरण इंसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है़ इसके लिए हम सभी को नियमित रूप से जिम्मेवारी लेना होगा़ विवेक भिड़े ने कहा कि जनसेवा ट्रस्ट पिछले 15 वर्ष से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण व पौधे का वितरण का कार्य ट्रस्ट द्वारा संचालित आसपास के 40 गांवों में किया जा रहा है़
इस अभियान के तहत अबतक लगभग चार लाख पौधे लगाये व बांटे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वृक्ष लगा देने से ही पर्यावरण की सुरक्षा नहीं होगी, बल्कि लगाये गये वृक्षों को बचाना काफी जरूरी है़ वंदना भिड़े ने कहा कि इस वर्ष इनरह्वील क्लब 5000 पौधे लगाने व वितरित करने का लक्ष्य रखा है़ इसके तहत पिछले एक महीने में आसपास के गांवों में 4000 पौधे लगाये व वितरित किये जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को परिवार कल्याण केंद्र परिसर में 1100 पौधे वितरित किये गये़ उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है़ प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण के लिय आगे आना चाहिए, ताकि आसपास के पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त व स्वच्छ बनाया जा सके़ श्रीमती भिड़े ने कहा कि इनरह्वील की सदस्य अपने आसपास के गांवों में सामाजिक कार्यों को नित्य नयी गति देने का प्रयास करती रहेंगी़ कार्यक्रम का संचालन सीएसआर प्रमुख शत्रुध्न सिंह ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement