Advertisement
योजनाएं धरातल उतरीं हैं, पर गुणवत्ता नहीं है
गढ़वा : नगर विभाग विकास विभाग के अवर सचिव विश्वनाथ सिंह ने गुरुवार को गढ़वा नगर परिषद के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय उपस्थित थे़ अवर सचिव ने टंडवा स्थित वार्ड नंबर 17, 19 व 13 में जाकर योजनाओं को देखा़ इस दौरान उन्होंने कहा कि […]
गढ़वा : नगर विभाग विकास विभाग के अवर सचिव विश्वनाथ सिंह ने गुरुवार को गढ़वा नगर परिषद के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय उपस्थित थे़
अवर सचिव ने टंडवा स्थित वार्ड नंबर 17, 19 व 13 में जाकर योजनाओं को देखा़ इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा सड़क व नाली का कराया गया कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं है़ श्री सिंह ने प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं होने की भी बात कही़
उन्होंने योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता में कमी बतायी़ श्री सिंह ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में बैठक में उन्होंने नगर परिषद के प्रतिनिधियों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली थी़ बैठक के दौरान किसी ने भी नाली व सड़क के बारे में शिकायत दर्ज नहीं किया था़ निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा पांच लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. अवर सचिव ने निरीक्षण के क्रम में यह स्वीकार किया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में योजनाएं धरातल पर उतारी गयी है, इनमें गुणवत्ता की कमी है़ इस दौरान उन्होंने मुहल्ले के लोगों से भी जानकारी ली़
मौके पर उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि लोग शिकायत नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने सड़क नाली निर्माण में गड़बड़ी बतायी़ उपाध्यक्ष के शिकायत पर अवर सचिव ने निरीक्षण किया़ उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि वे विभाग को निरीक्षण के बारे में अपना रिपोर्ट सौंपेगे़ इस अवसर पर वार्ड पार्षद अमर दीप बैठा, हीरालाल गौड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement