Advertisement
22 बकायेदारों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर
गढ़वा : गढ़वा जिला नीलाम पत्र न्यायालय द्वारा एसबीआइ पीपरकला गढ़वा एवं नगरउंटारी शाखा के 22 बकायेदारों के विरुद्ध संबंधित शाखा के द्वारा नीलम पत्र वाद दायर किया गया है़ बकायेदारों के विरुद्ध धारा 07 का नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिया गया है कि बकाया राशि को अविलंब जिला नीलाम न्यायालय अथवा संबंधित शाखा […]
गढ़वा : गढ़वा जिला नीलाम पत्र न्यायालय द्वारा एसबीआइ पीपरकला गढ़वा एवं नगरउंटारी शाखा के 22 बकायेदारों के विरुद्ध संबंधित शाखा के द्वारा नीलम पत्र वाद दायर किया गया है़ बकायेदारों के विरुद्ध धारा 07 का नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिया गया है कि बकाया राशि को अविलंब जिला नीलाम न्यायालय अथवा संबंधित शाखा में जमा करना सुनिश्चित करें. अगर ऋणधारकों को किसी प्रकार का समझौता करना हो तो 11 से 13 अगस्तक तक आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत समझौता वाद के तहत अपने वाद का निबटारा करा सकते हैं अन्यथा उनके विरुद्ध गिरफ्तारी व कुर्की वारंट निर्गत की जायेगी़
जिनके विरुद्ध वाद दायर किया गया है, उमें शाहिद हुसैन कदवन नगरऊंटारी, मुन्ना लाल जायसवाल मेन रोड नगरऊंटारी, विनय कुमार चेचरिया नगरऊंटारी, अवधेश राम दुबे तहले मझिआंव, संगीता देवी अरंगी गढ़वा, विजय राम संगबरिया, देवकरण पाल बेलहारा, रामबली राम गढ़वा, राजकुमार पांडेय रंका, दाउद अंसारी रंका, अब्दुल कादिर धुनिया गढ़वा, मीरा देवी बरडीहा नगरऊंटारी, शशिकांत शुक्ला हुरका भवनाथपुर, विजय कुमार गढ़वा, जिरमनिया देवी भैंसमेढ़वा रंका, विजय बैठा मटौली, सरस्वती देवी पांडेयपुरा खुर्द चतरा, श्रवण राम नगरऊंटारी, फिरोज अंसारी संग्रहेकला, दयानंद प्रसाद व विजय शंकर चौबे नगरउंटारी तथा मनोज कुमार दुबे पूर्वडीहा चैनपुर पलामू का नाम शामिल है़ उपरोक्त बकायेदारों के विरुद्ध 4013081 रुपया बकाया है.
सूचना प्रकाशन की मांग
गढ़वा. गढ़वा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि नीलम पत्र वाद के तहत बकायेदारों के विरुद्ध जिला नीलम पत्र न्यायालय में वाद दायर किया गया है़ जिससे संबंधित सूचना का प्रकाशन आवश्यक है़ उन्होंने इसकी अविलंब सूचना प्रकाशित कराने कोकहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement