Advertisement
दो अधिकारी और 12 शिक्षकों का वेतन रोका
गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने सेामवार को जिले के रमकंडा व भंडरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया़ इस मौके पर उन्होंने करीब एक दर्जन शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी़ इसके अलावा प्रखंड संसाधन केंद्र भंडरिया के निरीक्षण के दौरान बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी, लेखापाल आदि का […]
गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने सेामवार को जिले के रमकंडा व भंडरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया़ इस मौके पर उन्होंने करीब एक दर्जन शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी़ इसके अलावा प्रखंड संसाधन केंद्र भंडरिया के निरीक्षण के दौरान बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी, लेखापाल आदि का भी मानदेय स्थगित कर दिया गया़
जिन पर कार्रवाई हुई है, वे सभी कार्य अवधि में अनुपस्थित पाये गये है़ं डीइओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में क्रय की गयी सामग्री के भुगतान पर भी रोक लगाते हुए उसका नमूना जांचने के निर्देश दिये है़ं
श्री साहनी ने उत्क्रमित उवि गोदरमाना, राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय भंडरिया, प्रखंड संसाधन केंद्र भंडरिया, प्लस टू विद्यालय रमकंडा, उउवि गासेदाग, प्रखंड संसाधन केंद्र रमकंडा, मवि गोदरमाना, उउवि बैरियादामर रमकंडा आदि कानिरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यानरखने के निर्देश विद्यालय केशिक्षकों को दिये है़ं मुख्य रूप से शौचालय को उपयोग के लायक रखने को कहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement