Advertisement
42 एसएचजी को मिलेंगे कृषि उपकरण
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने जिले भर के महिला प्रसार पदाधिकारियों एवं ग्राम सेविका के साथ बैठक की़ बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत तय वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी़ इसमें वर्ष 2016-17 में अबतक 19 एसएचजी को चक्रीय निधि की राशि का वितरण करने […]
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने जिले भर के महिला प्रसार पदाधिकारियों एवं ग्राम सेविका के साथ बैठक की़ बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत तय वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी़ इसमें वर्ष 2016-17 में अबतक 19 एसएचजी को चक्रीय निधि की राशि का वितरण करने की जानकारी दी गयी़ उपायुक्त ने 15 दिनों के अंदर 15 अन्य समूहों को भी चक्रीय निधि की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये़
एसएचजी के वित्त पोषण की समीक्षा करते हुए अभी तक एक को भी ऋण उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर की गयी़ वर्तमान वित्तीय वर्ष में 943 एसएचजी को ऋण उपलब्ध कराया जाना है़
इसमें से 238 का प्रस्ताव बैंक को भेजा गया है़ बैठक में बताया गया कि बैंक द्वारा इसे लंबित रखा गया है़ उपायुक्त ने कहा कि महिला प्रसार पदाधिकारी उन्हें इसकी जानकारी दें कि कौन बैंक आवेदन लेने से इनकार कर रहा है या मामले को जान बूझकर लटका रहा है़
संबंधित बैंक के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ इसी तरह उपायुक्त ने एलइओ को निर्देश दिया कि वे सभी एसएचजी को कुछ न कुछ उत्पाद से जोड़ें. इसके लिए बाजार की व्यवस्था जिला स्तर पर की जायेगी़
उन्होंने प्रखंड स्तर पर भी एसएचजी के साथ बैठक करने एवं उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये़ कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत भूमि संरक्षण विभाग से मिलनेवाले कृषि उपकरणों के लिए 42 एसएचजी का प्रस्ताव तैयार कर दो दिनों के अंदर सूची भेजने के निर्देश दिये गये़
इन ग्रुपों को दो-दो लाख रुपये तक का कृषि उपकरण दिया जायेगा, जिससे उन्हें स्वरोजगार में सहायता मिलेगी़ इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement