18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के साथ छात्रा को पुलिस ने पकड़ा

भवनाथपुर कस्तूरबा विद्यालय की 12वीं की छात्रा तीन दिन से विद्यालय से थी गायब भवनाथपुर : भवनाथपुर कस्तूरबा विद्यालय के 12 वीं की छात्रा को एक युवक जावेद अंसारी के साथ मेराल पुलिस ने हिरासत में लेकर भवनाथपुर पुलिस को सौंप दिया है़ उक्त छात्रा तीन दिन से विद्यालय से गायब थी़ छात्रा की मां […]

भवनाथपुर कस्तूरबा विद्यालय की 12वीं की छात्रा तीन दिन से विद्यालय से थी गायब
भवनाथपुर : भवनाथपुर कस्तूरबा विद्यालय के 12 वीं की छात्रा को एक युवक जावेद अंसारी के साथ मेराल पुलिस ने हिरासत में लेकर भवनाथपुर पुलिस को सौंप दिया है़ उक्त छात्रा तीन दिन से विद्यालय से गायब थी़ छात्रा की मां ने थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री के विद्यालय से गायब होने के बात कही है़
इस मामले के खुलासा होने के बाद थाना प्रभारी सीपी सिंह, बीइइओ कौशल किशोर चौबे, बीपीओ पूनम श्री एवं मुखिया मधुलता देवी ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की़ मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चौरासी गांव निवासी जावेद अंसारी थाना क्षेत्र के पनीयाही गांव निवासी व कस्तुरबा के 12 वीं की छात्रा को लेकर 31 जुलाई की शाम अपने एक रिश्तेदार के घर मेराल पहुंचकर रात को रुका,
इसके बाद जावेद के पिता सुभान अंसारी ने मेराल फोन कर अपने पुत्र के बारे में पूछा जहां उक्त रिश्तेदार ने बताया कि जावेद एक लड़की के साथ वहां आया है, इसकी भनक स्थानीय लोगों को मिली और इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी़ इसके बाद भवनाथपुर पुलिस वहां पहुंच कर दोनों को अपने साथ लेकर भवनाथपुर पहुंची़ विद्यालय में कार्यरत गार्ड छुट्टी में होने के बाद निजी गार्ड रामचंद्र साह कार्य कर रहा था उसने भी बताया कि छात्रा की मां उसे अपने साथ ले गयी है़
मामले में दोषी है वार्डन
इस मामले में छात्रा की ने कहा कि जावेद के पिता द्वारा उन्हें अपनी पुत्री के गायब होने की जानकारी मिली तो वे विद्यालय पहुंची और अपनी पुत्री के बारे में पूछा जहां उन्हें बताया गया कि उनकी पुत्री तीन दिन से गायब है़ उनकी पुत्री को स्कूल से भगाने में वार्डेन दी है़ उन पर कार्रवाई होनी चाहिये़
मुझे जानकारी नहीं : बीइइओ
इस बारे में पूछने पर बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है़ उन्हें मुखिया मधुलता देवी ने बुलाया है़ वे मामले की जांच कर रहे है़ं
लड़की ने कहा कि छुट्टी लेकर गयी थी : पुलिस
इस बारे पूछने पर थाना प्रभारी सीपी सिंह ने कहा कि लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बीमार थी, इसलिये वह विद्यालय से छुट्टी लेकर गयी थी़ उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है़
वार्डन झूठ बोल रही है: मुखिया
मुखिया मधुलता देवी ने कहा कि वार्डेन झूठ बोल रही है,लड़की स्कूल से ही गायब हुई है़ इसकी जवाबदेह वार्डेन ही है़
मां आयी थी छात्रा को लेने : वार्डन
इस बारे में वार्डन रश्मि रानी ने बताया कि 31 जुलाई को छात्रा ने आवेदन दिया था कि उसकी मां बीमार है इसलिए उसे दो दिन की छुट्टी चाहिए. इसके बाद उसका छोटा भाई उसे लेने आया था, लेकिन उन्होंने नहीं जाने दिया और उसकी मां को भेजने को कहा़ इसके बाद छात्रा की मां खुद विद्यालय आयी और छात्रा को साथ लेकर गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें