Advertisement
दो डैम और नाहर का होगा जीर्णोद्धार
रंका (गढ़वा) : गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने सोमवार को छुहिया नाला पर मध्यम सिंचाई योजना से बननेवाले दो डैम व नाहर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया़ इस योजना में 40 लाख रुपये की लागत से बीरबंधा डैम व नाहर तथा 31 लाख रुपये की लागत से चौकड़ी नाहर का जीर्णोद्धार शामिल है़ इस अवसर […]
रंका (गढ़वा) : गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने सोमवार को छुहिया नाला पर मध्यम सिंचाई योजना से बननेवाले दो डैम व नाहर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया़ इस योजना में 40 लाख रुपये की लागत से बीरबंधा डैम व नाहर तथा 31 लाख रुपये की लागत से चौकड़ी नाहर का जीर्णोद्धार शामिल है़
इस अवसर पर विधायक श्री तिवारी ने कहा कि दोनों जगहों पर नहर का जीर्णोद्धार हो जाने से दर्जनों गांव सिंचित होंगे़ इससे किसानों में खुशहाली आयेगी़ इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि हुरदाग व चौकड़ी के डीलर गरीबों को अनाज नहीं दे रहे हैं. वे उपायुक्त से बात करके इन्हें हटाने की मांग करेंगे़ उन्होंने ग्रामीणों को हर हाल में प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाने की सलाह दी़
साथ ही उन्होंने अन्य योजनाओं के विषय में भी ग्रामीणों को जानकारी दी़ इस दौरान विधायक ने चौकड़ी से मुख्य पथ तक पक्की सड़क बनाने की घोषणा की़ इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र सिंह, जिप सदस्य मुरारी यादव, उमा देवी, बीडीसी बंशी साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्यनाथ राम, नवल ठाकुर, संजय सिन्हा ,संतोष तिवारी, बबलू अंसारी अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement