14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइए टॉप-10 में धुरकी का दबदबा

धुरकी : स्थानीय राजकीयकृत प्लस टू उवि धुरकी की छात्राओं ने इस बार इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में पूरे जिले में दबदबा बनाया है़ जिले के टॉप-10 में पांच छात्राएं इसी विद्यालय की आयी हैं. शिक्षक एवं अन्य आधारभूत संरचना की कमी को झेलने के बावजूद इस विद्यालय ने इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में इतना […]

धुरकी : स्थानीय राजकीयकृत प्लस टू उवि धुरकी की छात्राओं ने इस बार इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में पूरे जिले में दबदबा बनाया है़ जिले के टॉप-10 में पांच छात्राएं इसी विद्यालय की आयी हैं. शिक्षक एवं अन्य आधारभूत संरचना की कमी को झेलने के बावजूद इस विद्यालय ने इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में इतना बेहतर प्रदर्शन कर सभी को चौकाने का काम किया है़

इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत रहा है़, जिसमें 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. विदित हो कि विद्यालय में 22 की जगह मात्र आठ शिक्षक ही नियुक्त हैं. इसके बावजूद इतना बेहतर विद्यालय का प्रदर्शन हुआ़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पाठक ने बताया कि यह शिक्षक व विद्यार्थियों के मेहनत का परिणाम है़

एक ही गांव के चार छात्राएं टॉप-10 में : जिले के टॉप-10 में एक ही गांव खाला की चार छात्राएं अपना स्थान बनाने में सफल हुई है़ इनमें आकांक्षा कुमारी को दूसरा स्थान, आयुसुरिया कुमारी को तीसरा स्थान, सुनीता कुमारी को पांचवा व अफशाना खातून को आठवां स्थान मिला है़

इसी विद्यालय की सायरा खातून जिले के टॉप-10 में सातवां स्थान प्राप्त की है़ वह धुरकी की रहनेवाली है़ विदित हो कि टॉप-10 में खाला की चार छात्राओं को आना दूसरे क्षेत्र के छात्राओं के लिए प्रेरणा की बात है़ इन छात्राओं को सात किमी दूरी तय कर प्रतिदिन विद्यालय आना पड़ता है़ इसके बावजूद इन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है़ इसके लिए धुरकी के सभी लोग काफी गौरान्वित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें