14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 बकायेदारों की होगी कुर्की

दबाये बैठे हैं एसबीआइ, एडीबी व वनांचल ग्रामीण बैंक के पैसे गढ़वा : जिला नीलामपत्र पदाधिकारी ने शनिवार को एसबीआइ, एडीबी शाखा व वनांचल ग्रामीण बैंक के 17 बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की -जब्ती का वारंट निर्गत किया है़ इस मामले में गढ़वा, नगऊंटारी, धुरकी, रंका, चिनिया के थाना प्रभारी को कुर्की के तामिला के निर्देश […]

दबाये बैठे हैं एसबीआइ, एडीबी व वनांचल ग्रामीण बैंक के पैसे
गढ़वा : जिला नीलामपत्र पदाधिकारी ने शनिवार को एसबीआइ, एडीबी शाखा व वनांचल ग्रामीण बैंक के 17 बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की -जब्ती का वारंट निर्गत किया है़ इस मामले में गढ़वा, नगऊंटारी, धुरकी, रंका, चिनिया के थाना प्रभारी को कुर्की के तामिला के निर्देश दिये गये है़
सुनील यादव बिलाटीकर चिनिया, बंशीधर यादव चिनिया, फजीहत सिंह कुदरूम रंका, दामोदर गुप्ता डोल चिनिया, मनोज कुमार साह, जोलंगा रंका, विनोद राम सिकिया रंका, रामदत्त पासवान सरहसताल नगरऊंटारी, शिवनाथ उरांव जमुआ नगरऊंटारी, कोसव प्रसाद गुप्ता बतोकला केतार, मोती सिंह गम्हरिया केतार, अमरेश कुमार सिंह चांदडीह केतार, सुदर्शन साह दासीपुर केतार, सुनील राम केतार, राज रोश्न जायसवाल मकरी भवनाथपुर, योगेंद्र सिंह बीजडीह केतार व रामऔतार राम जमुआ नगरऊंटारी शमिल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें