35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से खाई में गिरी जीप, एक मरा

रमना(गढ़वा) : गढ़वा-मिर्जापुर मार्ग पर रमना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को एक ट्रक और कमांडर जीप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी़ ट्रक के धक्के से जीप 10 फीट गहरी खाई में गिर गयी. जीप चालक कुंदन पासवान (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह रमना के रामगढ़ टोला निवासी […]

रमना(गढ़वा) : गढ़वा-मिर्जापुर मार्ग पर रमना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को एक ट्रक और कमांडर जीप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी़ ट्रक के धक्के से जीप 10 फीट गहरी खाई में गिर गयी.
जीप चालक कुंदन पासवान (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह रमना के रामगढ़ टोला निवासी अशोक पासवान का पुत्र था़ दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गये़ घायलों में यूपी के बलिया जिला निवासी विमलेश यादव, रमना के नारायण चंद्रवंशी, भंवरी के चंदन प्रसाद, सोनेहारा की विद्या देवी, रीता देवी, नगरऊंटारी की तालमुनि देवी, रोहिला के राजेश साव व रमना की मुनी देवी शामिल है़ं सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सवारी लेकर नगरऊंटारी जा रही थी जीप : घटना के संबंध में बताया गया कि दिन के करीब 11.30 बजे गढ़वा से कमांडर जीप (जेएच03बी-3879) सवारी लेकर नगरऊंटारी की ओर जा रही थी़
यूपी की तरफ से आ रहे ट्रक(एनएल01के-6381) से जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी़ जीप सड़क किनारे 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी़ आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें