Advertisement
उन्हें लगा, अब वे नहीं बच पायेंगे
मामला एनएच 75 पर जीप व ट्रक में टक्कर का गढ़वा : मंगलवार को गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच-75 मार्ग में रमना के पास कमांडर जीप व ट्रक के आमने-सामने हुई टक्कर में 10 लोग घायल हो गये़ जिसमें गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है़ घायलों ने बताया कि […]
मामला एनएच 75 पर जीप व ट्रक में टक्कर का
गढ़वा : मंगलवार को गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच-75 मार्ग में रमना के पास कमांडर जीप व ट्रक के आमने-सामने हुई टक्कर में 10 लोग घायल हो गये़ जिसमें गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है़
घायलों ने बताया कि वे गढ़वा से नगरऊंटारी जानेवाली कमांडर जीप में सवार हुए थे़ रमना के समीप कमांडर जीप का सामने से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी़ टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे अपना सुध-बुध खो बैठे़ उन्हें लगा कि अब वे नहीं बच पायेंगे़ कुछ देर बाद वे सभी 10 फीट गड्डा में कमांडर जीप के साथ गिरे पड़े थे़
यात्री जान बचाने के लिए चीख पुकार लगा रहे थे़ इसी बीच आसपास के काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और वहां से बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल भेजवाया़ यात्रियों ने कहा कि ईश्वर की कृपा थी कि वे सभी बच गये़ डंडई प्रखंड के सोनेहारा गांव निवासी विद्या दुबे, रीता देवी, रमना के मुनी देवी आदि ने घटना के बारे में जानकारी दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement