Advertisement
किसानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हो : वीडी राम
सांसद ने सीएम से मिल कर समस्याअों के निराकरण की मांग की. गढ़वा : सांसद वीडी राम ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्हें गढ़वा व पलामू की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उन्हें गढ़वा-पलामू आने का निमंत्रण भी दिया. श्री राम ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान गढ़वा के विभिन्न […]
सांसद ने सीएम से मिल कर समस्याअों के निराकरण की मांग की.
गढ़वा : सांसद वीडी राम ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्हें गढ़वा व पलामू की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उन्हें गढ़वा-पलामू आने का निमंत्रण भी दिया. श्री राम ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान गढ़वा के विभिन्न समस्याओं की चर्चा की गयी.
उन्हें गढ़वा जिले में सिंचाई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने और किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिले के किसान पिछले कई वर्ष से सुखाड़ व अकाल की मार झेल रहे हैं. ऐसे में किसानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी, तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने पेयजल की गंभीर समस्या से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इसकी भी कारगर व्यवस्था करने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से की. सांसद ने कहा कि गढ़वा में पिछले कई वर्ष से बाइपास की समस्या बनी हुई है.
इसके लिए खासकर उन्हें मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गढ़वा में बाइपास का निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया, तो आनेवाले दिनों में विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त कि या है कि सभी समस्याओं पर बिंदुवार कार्य किया जा रहा है. वे शीघ्र ही गढ़वा व पलामू के दौरे पर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement