भवनाथपुर (गढ़वा) : झाविमो भवनाथपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं की एक बैठक अशोक कुमार के आवास पर हुई. सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केसरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
इस मौके पर झाविमो की 41 सदस्यीय भवनाथपुर प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें नीतीश कुमार को अध्यक्ष, प्रदीप भुइयां को महासचिव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता को कोषाध्यक्ष, रामाकांत मेहता, मुस्ताक अंसारी, ब्रह्मदेव चंद्रवंशी व रामजन्म सिंह खरवार को उपाध्यक्ष, अनिल कुमार गुप्ता, अखिलेश उरांव, चंदन कुमार ठाकुर व अनूप कुमार को सचिव, मानिक चौबे, अंगद कुमार विश्वकर्मा, कृष्णा कुमार सिंह, कालीचरण राम, शहाबुद्दीन अंसारी, कुंदन कुमार ठाकुर, उमेश राम एवं डॉ दिलकेश्वर प्रसाद को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है.
इस अवसर पर रामचंद्र केसरी ने कहा कि आज के समय में युवाओं को आगे आने की जरूरत है. युवाओं से ही क्षेत्र का विकास संभव है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से झाविमो को मजबूत करने की अपील की. इस अवसर पर लाल हेमेंद्र चौबे, जीवधन साहू, अशोक गुप्ता, वसंत जायसवाल, रामलाल बैठा, जयमंगल पासवान, डॉ जी प्रसाद आदि उपस्थित थे.