Advertisement
अष्टमी के दिन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
गढ़वा : रामनवमी पर्व के अष्टमी के दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध मां गढ़देवी मंदिर में सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन के लिए देखी गयी. प्रात:काल मंदिर में आरती के बाद भक्तों ने अष्टमी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान काफी संख्या में महिला श्रद्धालु शुरू से […]
गढ़वा : रामनवमी पर्व के अष्टमी के दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध मां गढ़देवी मंदिर में सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन के लिए देखी गयी. प्रात:काल मंदिर में आरती के बाद भक्तों ने अष्टमी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान काफी संख्या में महिला श्रद्धालु शुरू से ही मंदिर परिसर पहुंची हुई थी. उनके द्वारा आरती के बाद मां गढ़देवी की विधिवत पूजा की गयी.
यद्यपि गुरुवार को मंदिर परिसर में समिति ने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए प्रात:काल में कोई व्यवस्था नहीं की थी. इसके कारण भक्तों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. गर्भगृह के तीनों द्वार पर श्रद्धालु बेतरतीब तरीके से दर्शन के लिए दरवाजे पर जमे हुए थे. महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. बताया गया कि रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं के लिए समिति ने विशेष व्यवस्था की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement