Advertisement
तीन जुलाई को होगी तीन बेटियों की शादी
खुशखबरी. पिता की मौत के बाद समाज ने ली िजम्मेदारी केतार प्रखंड के छाताकुंड निवासी मुनील उरांव की मौत चार अप्रैल को बीमारी से हो गयी. मुनील के तीन बेटियों की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. इस खबर को प्रभात खबर में पढ़ने के बाद स्थानीय समाजसेवियों ने मुनील की तीनों बेटियों की शादी […]
खुशखबरी. पिता की मौत के बाद समाज ने ली िजम्मेदारी
केतार प्रखंड के छाताकुंड निवासी मुनील उरांव की मौत चार अप्रैल को बीमारी से हो गयी. मुनील के तीन बेटियों की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. इस खबर को प्रभात खबर में पढ़ने के बाद स्थानीय समाजसेवियों ने मुनील की तीनों बेटियों की शादी आदर्श विवाह समारोह समिति के बैनर तले करने का निश्चय किया.
गढ़वा के तारामंडपम् में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधेंगी मुनील की बेटियां
केतार (गढ़वा) : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में मुनील उरांव के तीनों बेटियों की शादी तीन जुलाई को गढ़वा में होगी. विदित हो कि केतार प्रखंड के छाताकुंड गांव निवासी मुनील उरांव ने अपने तीन पुत्रियों की शादी एक ही साथ 25 अप्रैल को तय की थी.
टीवी की बीमारी से जूझ रहे मुनील अपने जीवन की अनिश्चितता को देखते हुए अपनी एक नेत्रहीन बेटी सहित तीन बेटियों की शादी एक ही दिन करने का कार्यक्रम तय किया था. लेकिन इसके 21 दिन पूर्व चार अप्रैल को उसकी मौत हो गयी.
यह खबर प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुई थी. खबर पढ़ने के बाद ही आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति एवं गायत्री परिवार के सदस्यों ने मुनील के अनाथ हो चुके तीनों बेटियों की शादी अपने संस्था के बैनर तले करने का आश्वासन दिया था. बुधवार को समिति के पदाधिकारियों ने छाताकुंड गांव के वार्ड नंबर 10 में पहुंचकर मुनील उरांव की विधवा कमला कुंवर से मिलकर उसे ढांढस बंधाया तथा आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति के बैनर तले तीनों बेटियों की शादी कराने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार केसरी, सचिव सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो उमेश सहाय, संयोजक विनोद कुमार पाठक, डॉ पातंजलि केसरी एवं कृत्यानंद श्रीवास्तव उपस्थित थे.अध्यक्ष श्री केसरी ने कमला कुंवर को आश्वस्त किया कि उनकी समिति उसके तीनों बेटियों की शादी अपनी बेटी जैसा करेंगे. उन्होंने कहा कि तीन जुलाई 2016 को गढ़वा के तारामंडपम में सामूहिक विवाह समारोह पहले से निर्धारित है. इसी समारोह में कमला की तीनों बेटियों की भी शादी करायी जायेगी. इस दौरान कमला की तीनों बेटियां, दो दामाद के अलावा चंद्रदेव उरांव, रामजीत उरांव, किशुन उरांव, रामसेवक उरांव, चंद्रदेव उरांव, मनोज उरांव, ग्रामीण अनुज कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
जिनकी शादी होनी है : मुनील उरांव की तीनों बेटियों में सबसे बड़ी बेटी संजु कुमारी की शादी यूपी के कोन थाना निवासी दिनेश उरांव से, दूसरी अंधी बेटी अंजु कुमारी की शादी मेराल थाना के रामबांध निवासी प्रदीप उरांव के साथ तथा तीसरी बेटी अंगिता कुमारी की शादी मेराल के ही लातदाग निवासी शिवरतन उरांव से होगी.
कमला कुंवर के आग्रह पर समिति ने लातदाग निवासी शिवरतन उरांव के एक अन्य भाई जिसकी शादी परसवान निवासी रिंकी कु मारी के साथ तय की गयी है, उसकी भी शादी सामूहिक विवाह में कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement