केतार. सरकार की महत्वाकांक्षी साइकिल योजना के तहत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परसोडीह में शुक्रवार को 66 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं समय पर विद्यालय पहुंच सकेंगे और पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे पायेंगे. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवकुमार ठाकुर ने इस योजना को ग्रामीण शिक्षा के लिए मील का पत्थर बताया और छात्रों से अपील साइकिल का सही उपयोग करने की अपील की. इस मौके पर उपमुखिया सतेन्द्र गुप्ता, एसएमसी सदस्य संजीव गुप्ता, शिक्षक अमरेंद्र मिश्रा, शशिकांत तिवारी, राजीव कुमार, बसंत कुमार, रामाशीष गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

