20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा: कैमरे की नजर में तीसरा चरण का मतदान

गढ़वा: कैमरे की नजर में तीसरा चरण का मतदान 5जीडब्ल्यूपीएच9- मझिआंव प्रखंड के विडंडा स्थित अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 25, 26, 27 व 28 पर मतदान पर कड़ी नजर रखते सुरक्षाकर्मी5जीडब्ल्यूपीएच8- मझिआंव के प्रावि चंदना स्थित बूथ संख्या 95, 96 व 97 पर मतदान के लिये कतार में लगे मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच7 – मझिआंव के करमडीह पंचायत के […]

गढ़वा: कैमरे की नजर में तीसरा चरण का मतदान 5जीडब्ल्यूपीएच9- मझिआंव प्रखंड के विडंडा स्थित अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 25, 26, 27 व 28 पर मतदान पर कड़ी नजर रखते सुरक्षाकर्मी5जीडब्ल्यूपीएच8- मझिआंव के प्रावि चंदना स्थित बूथ संख्या 95, 96 व 97 पर मतदान के लिये कतार में लगे मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच7 – मझिआंव के करमडीह पंचायत के उप्रावि जोगीवीर स्थित बूथ संख्या 10 व 11 पर दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच झड़प के बाद पहुंची पुलिस5जीडब्ल्यूपीएच6- मझिआंव के जोगीवीर स्थित बूथ 10 पर आंख से अंधी तसलीमा बीबी को मतदान के लिये ले जाता रफीक अंसारी5जीडब्ल्यूपीएच1- कांडी प्रखंड के राणाडीह बूथ संख्या 156 पर मतदान के लिये जाती 80वर्षीय समझकली देवी5जीडब्ल्यूपीएच3-रमना में पहली बार वोट देने को लेकर उत्साहित युवा मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच4- रमना प्रखंड के कबिसा गांव स्थित बूथ पर वोट देने के लिये कतार में खड़े मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच5-विशुनपुरा के बूथ संख्या 38 पर 110वर्षीय वृद्धा सुनवरसी कुंवर भी मतदान के लिये पहुंची5जीडब्ल्यूपीएच10- डंडई पंचायत के बूथ पर रोग से पीडि़त दौलतिया देवी को वोट दिलाने ले जाते उसके परिजन5जीडब्ल्यूपीएच28- डंडई के बूथ संख्या 41 पर विकलांग सुखबीर मेहता को दो लोगों ने मतदान केंद्र तक पहुंचाया5जीडब्ल्यूपीएच13- डंडई के करके स्थित बूथ संख्या 24 पर मतदान शुरू होने के एक घंटा पूर्व ही छह बजे से ही कतार लग गयी थी मतदाताओं की5जीडब्ल्यूपीएच18- डंडई के बूथ संख्या दो पर जमीन पर बैठकर मत पत्र काटते मतदान अधिकारी5जीडब्ल्यूपीएच19- विशुनपुरा में वोट देने के लिये अपनी पारी का इंतजार करती महिला मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच20- विशुनपुरा बूथ पर मतदान का निरीक्षण करते नगरऊंटारी एसडीपीओ मनीष कुमार5जीडब्ल्यूपीएच21- विशुनपुरा में महिलाओं में मतदान के लिये काफी उत्साह देखा गया5जीडब्ल्यूपीएच22- कांडी के बूथ संख्या 14 पर वोट देने जाते एक वृद्ध मतदाता तिलकधारी रजवार5जीडब्ल्यूपीएच24- कांडी के बूथ नंबर 13 पर लाठी के सहारे मतदान केंद्र जाती महिला मतदाता पार्वती देवी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel