36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा: कैमरे की नजर में तीसरा चरण का मतदान

गढ़वा: कैमरे की नजर में तीसरा चरण का मतदान 5जीडब्ल्यूपीएच9- मझिआंव प्रखंड के विडंडा स्थित अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 25, 26, 27 व 28 पर मतदान पर कड़ी नजर रखते सुरक्षाकर्मी5जीडब्ल्यूपीएच8- मझिआंव के प्रावि चंदना स्थित बूथ संख्या 95, 96 व 97 पर मतदान के लिये कतार में लगे मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच7 – मझिआंव के करमडीह पंचायत के […]

गढ़वा: कैमरे की नजर में तीसरा चरण का मतदान 5जीडब्ल्यूपीएच9- मझिआंव प्रखंड के विडंडा स्थित अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 25, 26, 27 व 28 पर मतदान पर कड़ी नजर रखते सुरक्षाकर्मी5जीडब्ल्यूपीएच8- मझिआंव के प्रावि चंदना स्थित बूथ संख्या 95, 96 व 97 पर मतदान के लिये कतार में लगे मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच7 – मझिआंव के करमडीह पंचायत के उप्रावि जोगीवीर स्थित बूथ संख्या 10 व 11 पर दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच झड़प के बाद पहुंची पुलिस5जीडब्ल्यूपीएच6- मझिआंव के जोगीवीर स्थित बूथ 10 पर आंख से अंधी तसलीमा बीबी को मतदान के लिये ले जाता रफीक अंसारी5जीडब्ल्यूपीएच1- कांडी प्रखंड के राणाडीह बूथ संख्या 156 पर मतदान के लिये जाती 80वर्षीय समझकली देवी5जीडब्ल्यूपीएच3-रमना में पहली बार वोट देने को लेकर उत्साहित युवा मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच4- रमना प्रखंड के कबिसा गांव स्थित बूथ पर वोट देने के लिये कतार में खड़े मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच5-विशुनपुरा के बूथ संख्या 38 पर 110वर्षीय वृद्धा सुनवरसी कुंवर भी मतदान के लिये पहुंची5जीडब्ल्यूपीएच10- डंडई पंचायत के बूथ पर रोग से पीडि़त दौलतिया देवी को वोट दिलाने ले जाते उसके परिजन5जीडब्ल्यूपीएच28- डंडई के बूथ संख्या 41 पर विकलांग सुखबीर मेहता को दो लोगों ने मतदान केंद्र तक पहुंचाया5जीडब्ल्यूपीएच13- डंडई के करके स्थित बूथ संख्या 24 पर मतदान शुरू होने के एक घंटा पूर्व ही छह बजे से ही कतार लग गयी थी मतदाताओं की5जीडब्ल्यूपीएच18- डंडई के बूथ संख्या दो पर जमीन पर बैठकर मत पत्र काटते मतदान अधिकारी5जीडब्ल्यूपीएच19- विशुनपुरा में वोट देने के लिये अपनी पारी का इंतजार करती महिला मतदाता5जीडब्ल्यूपीएच20- विशुनपुरा बूथ पर मतदान का निरीक्षण करते नगरऊंटारी एसडीपीओ मनीष कुमार5जीडब्ल्यूपीएच21- विशुनपुरा में महिलाओं में मतदान के लिये काफी उत्साह देखा गया5जीडब्ल्यूपीएच22- कांडी के बूथ संख्या 14 पर वोट देने जाते एक वृद्ध मतदाता तिलकधारी रजवार5जीडब्ल्यूपीएच24- कांडी के बूथ नंबर 13 पर लाठी के सहारे मतदान केंद्र जाती महिला मतदाता पार्वती देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें