ग..निशक्तों को स्वरोजगार से जोड़ें : केके शुक्ला अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस का आयोजन3जीडब्ल्यूपीएच3-कार्यक्रम का उदघाटन करते केके शुक्लाप्रतिनिधि, गढ़वा. अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग व गढ़वा विकलांग संघ ने विकलांगता दिवस मनाया. स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में नि:शक्तों को उनके अधिकारों व कानून संबंधी जानकारियां दी गयी तथा खेलकूद प्रतियोगिता करायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नि:शक्तों को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. नि:शक्त दया के नहीं बल्कि प्रोत्साहन के पात्र हैं. इस मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह ने कहा कि नि:शक्तों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जिसका लाभ उन्हें दिया जा रहा है. कार्यक्रम को सिविल सर्जन विंदेश्वरी रजक ने भी संबोधित किया. इस मौके पर आयोजित ट्राइसाइकिल दौड़ प्रतियोगिता में गढ़वा के आवेश खान को प्रथम, बीरबंधा के मनोज चौधरी को द्वितीय, धुरकी के अरविंद कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी तरह मेढक दौड़ प्रतियोगिता में दलेली के दिनेश उरांव को प्रथम, बीरबंधा के मनोज चौधरी को द्वितीय तथा बोकेया के भोला चौधरी को तृतीय, बैशाखी दौड़ में डंडई के शैलेंद्र उरांव को प्रथम, रमना के देवेंद्र पासवान को द्वितीय तथा महुली खुर्द के श्यामलाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस मौके पर बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राकेश त्रिपाठी, विकलांग संघ के अध्यक्ष जगदीशचंद्र राही, हजारी प्रसाद, मुमताज खान, ओमप्रकाश पांडेय, सीडीपीओ अर्चना सिन्हा, नीता चौहान,पर्यवेक्षिका लीलावती कुमारी, एकतानाथ, स्वास्तिका रानी, राणा तब्बसुम, शिमला कुमारी, अधिवक्ता रमा सिन्हा आदि उपस्थित थे.नि:शक्तों ने मांगपत्र सौंपागढ़वा विकलांग संघ के अध्यक्ष जगदीशचंद्र राही ने निशक्तों की समस्याओं से जुड़ी 11 सूत्री मांगपत्र पदाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया. इसमें सरकारी पदों पर नि:शक्तों को आरक्षण देने, विकलांग आवासीय विद्यालय खोलने, यात्री शेड व कार्यालय के लिए कमरा उपलब्ध कराने, स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने, विकलांगता नीति बनाने, विकलांग लड़की से शादी करनेवाले युवक को प्रोत्साहन स्वरूप सरकारी नौकरी देने आदि शामिल है.
BREAKING NEWS
ग..निशक्तों को स्वरोजगार से जोड़ें : केके शुक्ला
ग..निशक्तों को स्वरोजगार से जोड़ें : केके शुक्ला अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस का आयोजन3जीडब्ल्यूपीएच3-कार्यक्रम का उदघाटन करते केके शुक्लाप्रतिनिधि, गढ़वा. अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग व गढ़वा विकलांग संघ ने विकलांगता दिवस मनाया. स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में नि:शक्तों को उनके अधिकारों व कानून संबंधी जानकारियां दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement