17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता बदलाव चाहती है : सूर्य प्रकाश

जनता बदलाव चाहती है : सूर्य प्रकाश 2जीडब्ल्यूपीएच 23 -जनंसपर्क करते सूर्य प्रकाश मेराल(गढ़वा). मेराल दक्षिणी से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सूर्यप्रकाश उर्फ गुड्डू जी ने बुधवार को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने पेशका, दुलदुलवा, कोलोदोहर, बानाजांघ, तिसरटेटुका, कोटांग, गोबरदाहा, करकोमा, हासनदाग आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुये अपने पक्ष में […]

जनता बदलाव चाहती है : सूर्य प्रकाश 2जीडब्ल्यूपीएच 23 -जनंसपर्क करते सूर्य प्रकाश मेराल(गढ़वा). मेराल दक्षिणी से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सूर्यप्रकाश उर्फ गुड्डू जी ने बुधवार को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने पेशका, दुलदुलवा, कोलोदोहर, बानाजांघ, तिसरटेटुका, कोटांग, गोबरदाहा, करकोमा, हासनदाग आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुये अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट देने की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वे लोगों के आग्रह पर खड़े हुए हैं. यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है, तो वे इस क्षेत्र का विकास करके दिखा देंगे. उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि मेराल दक्षिणी क्षेत्र की जनता इस चुनाव में बदलाव चाहती है. इसको देखते हुये उन्होंने अपनी जीत पक्की होने की बात कही. इस मौके पर जमीर अंसारी, समीम रंगसाज, प्रेम साव, मकसूद अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें