2…और बंधिया कुंवर ने भी दम तोड़ा1जीडब्ल्यूपीएच 3-बंधिया कुं वर का मृत पड़ा शरीर रंका(गढ़वा). सेमरखाड़ में आदिवासी परिवार के कामेश्वर सिंह(12वर्ष) एवं परमेश्वर सिंह(10वर्ष) दो सगे भाइयों की मलेरिया से मौत होने के बाद मंगलवार को उसकी दादी बंधिया कुंवर(65वर्ष) भी इलाज के अभााव में चल बसी. एक ही परिवार के लगाकर दो दिन के भीतर तीन लोगों की मौत होने के बाद पूरे गांव में मातम की स्थिति बन गयी है. गांव के अन्य लोग जो मलेरिया से जूझ रहे हैं, उनमें भी भय उत्पन्न हो गया है. विदित हो कि बंधिया कुंवर के पुत्र रामप्यारे सिंह की मौत दो साल पहले हो चुकी थी. सोमवार को रामप्यारे सिंह के दोनों पुत्रों की मौत हो जाने के बाद अब उसकी पत्नी सतोरा कुंवर की भी स्थिति नाजुक हो गयी है. अपने पति को खोने के बाद दोनों पुत्र व सास को खो देने के बाद अब उसकी दुनिया में कुछ नहीं रह गया है. रोते-रोते उसका हाल बुरा हो गया है. उसने कहा कि अब उसके लिए संसार में कुछ बचा ही नहीं है. सतोरा आर्थिक रूप से शुरू से गरीब है. किसी तरह लकड़ी बेचकर अथवा कंद मूल से अपनी सास एवं दोनों बच्चों को वह पाल रही थी. दोनों बच्चों की मौत हो जाने के बाद उसकी हिम्मत पूरी तरह से टूट गयी है. अभी भी दो नाबालिगों का बोझ सतोरा के कंधे पर है. लेकिन दो दिन में अपने दो बेटे व सास के शव को देखने के बाद उसका पूरा साहस जवाब दे चुका है. इतने पर भी सेमरखाड़ गांव की सुध लेने के लिए न तो कोई अधिकारी पहुंचे हैं और न ही जन प्रतिनिधि.
BREAKING NEWS
2…और बंधिया कुंवर ने भी दम तोड़ा
2…और बंधिया कुंवर ने भी दम तोड़ा1जीडब्ल्यूपीएच 3-बंधिया कुं वर का मृत पड़ा शरीर रंका(गढ़वा). सेमरखाड़ में आदिवासी परिवार के कामेश्वर सिंह(12वर्ष) एवं परमेश्वर सिंह(10वर्ष) दो सगे भाइयों की मलेरिया से मौत होने के बाद मंगलवार को उसकी दादी बंधिया कुंवर(65वर्ष) भी इलाज के अभााव में चल बसी. एक ही परिवार के लगाकर दो दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement