ग…आग लगने से 500 बोझा धान जला1जीडब्ल्यूपीएच1-जले के बोझे के साथ पीडि़त किसानकांडी(गढ़वा). कांडी थाना के रानाडीह गांव निवासी राम अवतार राम के खलिहान में रात्रि 11 बजे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे खलिहान में रखा 500 बोझा धान जलकर राख हो गया. रामअवतार राम ने बताया कि खलिहान के पास ही 10 गाय भी बांधी हुई थी. लेकिन आग लगाने के पहले सबों की रस्सी खोल दी गयी थी. उसके बाद खलिहान में आग लगायी गयी. आग लगने के एक घंटा बाद डीजल पंप चला कर ग्रामीणों ने आग पर पानी फेंका और आग पर काबू पाया. रामअवतार की मां का देहांत 10 दिन पूर्व ही हुआ है. घटना की रात उसके घर में दसवां का कार्यक्रम था. पीड़ित गांव-घर के लोगों को खिलाने में व्यस्त था. इसका फायदा उठाकर कुछ लोगों ने आग लगा दी. घटना की सूचना कांडी थाने को भी लिखित रूप में दे दी गयी है. घटना के बाद मुखिया प्रत्याशी रामप्रकाश, संतोष कु मार रजक, जवाहर पासवान, राम प्रसाद तथा जिला परिषद के उम्मीदवार विजय राम ने उसके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. जबकि रानाडीह पैक्स के अध्यक्ष सत्येंद्र चौबे ने पीड़ित परिवार को एक बोरा गेहूं की सहायता दी है. आग लगानेवाले की तलाश की जा रही है.
ग…आग लगने से 500 बोझा धान जला
ग…आग लगने से 500 बोझा धान जला1जीडब्ल्यूपीएच1-जले के बोझे के साथ पीडि़त किसानकांडी(गढ़वा). कांडी थाना के रानाडीह गांव निवासी राम अवतार राम के खलिहान में रात्रि 11 बजे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे खलिहान में रखा 500 बोझा धान जलकर राख हो गया. रामअवतार राम ने बताया कि खलिहान के पास ही 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement