21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों पर होगी प्राथमिकी

स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों पर होगी प्राथमिकीशौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित रहने का मामला 1जीडब्ल्यूपीएच4-बैठक करते उपायुक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में शौचालय निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी गयी और […]

स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों पर होगी प्राथमिकीशौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित रहने का मामला 1जीडब्ल्यूपीएच4-बैठक करते उपायुक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में शौचालय निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी गयी और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये. स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक साकेत कुमार ने उपायुक्त को बताया कि जिले के गढ़वा प्रखंड के छतरपुर एवं उड़सुगी पंचायत, रमकंडा के हरहे व बिराजपुर पंचायत, रंका के खरडीहा व सोनपुरवा, मेराल पश्चिमी व तेनार पंचायत, बरडीहा के ओेबरा, भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया, नगरऊंटारी के हलिवंता कला व धुरकी के रक्शी पंचायत में कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित पड़ा हुआ है. उपायुक्त ने इस पर सख्त निर्देश देते हुए कार्यपालक अभियंता व जिला समन्वयक दोनों को 24 घंटे के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित नहीं करनेवाले ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व विभाग के कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये. साथ ही कार्य में कोताही बरतनेवाले बीआरसी व सीआरसी को अविलंब कार्यमुक्त करने को कहा. उपायुक्त ने जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए समय पर कार्य को पूरा करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध करायें. उन्होंने योजना के लाभार्थी एवं उत्पादन केंद्र को समय पर बकाये राशि का भुगतान करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी. बैठक में जिला समन्वयक साकेत कुमार के अलावे कनीय अभियंता सिकंदर सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें