सभी ने किये विकास के वादेरंका बौलिया पंचायत अंतर्गत कुंडी गांव में प्रत्याशी व मतदाता आमने-सामने कार्यक्रम का आयोजन30जीडब्ल्यूपीएच 3-प्रत्याशियों से सवाल पूछते ग्रामीण नागेश्वर तिवारी 30जीडब्ल्यूपीएच 4- कार्यक्रम में मंच पर बैठे मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गढ़वा प्रखंड के रंका बौलिया पंचायत अंतर्गत कुंडी गांव में प्रत्याशी व मतदाता आमने-सामने कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुखिया पद के प्रत्याशी व ग्रामीण जनता उपस्थित थे. इस मौके पर ग्रामीणों ने मुखिया प्रत्याशियों से पंचायत के विकास से संबंधित कई सवाल पूछे, जिसका जवाब मुखिया प्रत्याशियों ने दिया. कुंडी एसएस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक इंजीनियर आनंद कुमार पांडेय की देखरेख में आयोजित उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण नागेश्वर तिवारी ने पंचायत में शिक्षा का अभाव व विद्यालय में शिक्षकों की कमी कैसे पूरी होगी, ओम प्रकाश तिवारी ने सीमित संसाधनों में पंचायत के विकास का मुद्दा उठाया. जबकि राम नारायण तिवारी ने रंका एवं कुंडी के बीच अधूरी सड़क का सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में उक्त सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका, तो क्या आनेवाले दिनों में इसे पूरा करा लिया जायेगा. अजीत पांडेय ने करचा से नहर तक की अधूरी सड़क के मुद्दा को उठाते हुए प्रत्याशियों से सवाल किया कि क्या यह उनके चुनावी घोषणा पत्र में है. मुखिया प्रत्याशी देवराय उपाध्याय ने निवर्तमान मुखिया अपनी पत्नी के कार्यकाल में किये गये विकास व उपलब्धियों का हवाला देते हुए आगे भी विकास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर वे जीतते हैं, तो पंचायत में वृद्धापेंशन, राशन कार्ड, इंदिरा आवास, पेयजल व पंचायत सचिवालय आदि का काम करायेंगे. जबकि दूसरे प्रत्याशी परीक्षित उपाध्याय ने कहा कि गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम करेंगे. डीप बोरिंग के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करायेंगे. साथ ही अन्नराज डैम का पानी किसानों के खेत तक पहुंचायेंगे. मुखिया प्रत्याशी खादिम रसूल ने कहा कि पंचायत का विकास ही उनका उद्देश्य है. वे पूरी ईमानदारी के साथ जीतने के बाद पंचायत का विकास करेंगे. उमेश पांडेय ने कहा कि अगर वे जीतते हैं, तो विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी बरती जायेगी. निस्वार्थ भाव से पंचायत के विकास में वे अपनी भागीदारी निभायेंगे. प्रत्याशी बुद्धीनारायण तिवारी ने कहा कि रंका बौलिया पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलायेंगे और सभी गांवों का विकास करेंगे. प्रत्याशी सुरेश तिवारी ने कहा कि पंचायत में शैक्षणिक व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे और लोगों के सुख-दुख में भागीदारी निभायेंग़े. अन्य प्रत्याशी मनोज तिवारी ने क हा कि सरकार से फंड उपलब्ध करायेंगे पंचायत का विकास करेंगे. उनका उद्देश्य पंचायत का सर्वांगीण विकास है. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन गढ़वा टेंडर हर्ट्स स्कूल के निदेशक एसएन पाठक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामू पांडेय एवं सुनील किस्पोट्टा ने सराहनीय योगदान दिया. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रमाीण व मतदाता उपस्थित थे.
सभी ने किये विकास के वादे
सभी ने किये विकास के वादेरंका बौलिया पंचायत अंतर्गत कुंडी गांव में प्रत्याशी व मतदाता आमने-सामने कार्यक्रम का आयोजन30जीडब्ल्यूपीएच 3-प्रत्याशियों से सवाल पूछते ग्रामीण नागेश्वर तिवारी 30जीडब्ल्यूपीएच 4- कार्यक्रम में मंच पर बैठे मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गढ़वा प्रखंड के रंका बौलिया पंचायत अंतर्गत कुंडी गांव में प्रत्याशी व मतदाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement