11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2…तीसरे चरण में 338 बूथ संवेदनशील

2…तीसरे चरण में 338 बूथ संवेदनशीलतीसरे चरण के मतदान के लिएकुल 674 बूथ बनाये गये गढ़वा. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में कुल 674 बूथ बनाये गये हैं. जबकि 100 सेक्टर व 46 कलस्टर कार्यरत हैं. तीसरे चरण के चुनाव में सर्वाधिक बूथ कांडी प्रखंड में हैं. कांडी में 163, रमना में 140, बिशुनपुरा में […]

2…तीसरे चरण में 338 बूथ संवेदनशीलतीसरे चरण के मतदान के लिएकुल 674 बूथ बनाये गये गढ़वा. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में कुल 674 बूथ बनाये गये हैं. जबकि 100 सेक्टर व 46 कलस्टर कार्यरत हैं. तीसरे चरण के चुनाव में सर्वाधिक बूथ कांडी प्रखंड में हैं. कांडी में 163, रमना में 140, बिशुनपुरा में 65, डंडई में 127, बरडीहा में 75 एवं मझिअंाव में 104 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुल बूथों में से मात्र 44 मतदान केंद्र ही सामान्य घोषित हैं. जबकि 252 संवेदनशील व 378 अति संवेदनशील बूथ हैं. इन बूथों में जिन भवनों में चुनाव कार्य कराये जायेंगे,उनमें से 224 भवनों को अतिसंवेदनशील भवन एवं 128 को संवेदनशील भवन के रूप में घोषित किया गया है. यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. दो अनुमंडल से नियंत्रित होगा तीसरा चुनाव तीसरे चरण का चुनाव दो अनुमंडल मुख्यालयों से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस चुनाव का नियंत्रण नगरऊंटारी व गढ़वा दोनों अनुमंडल मुख्यालयों से होगा. रमना एवं बिशुनपुरा प्रखंड जहां नगरऊंटारी अनुमंडल का हिस्सा हैं, वहीं डंडई, मझिआंव, बरडीहा व कांडी गढ़वा अनुमंडल में पड़ते हैं. तीसरे चरण के चुनाव में सभी छह प्रखंडों के लिए उनसे संबंधित अनुमंडल मुख्यालय से ही बैलेट बॉक्स व मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा. नगरऊंटारी अनुमंडल में अनुमंडल परिसर से ही बैलेट बॉक्स आदि का वितरण किया जायेगा. लेकिन गढ़वा अनुमंडल से संबंधित प्रखंडों के लिये कहां से सामग्री वितरित की जायेगी, यह अभी तक तय नहीं हो सका है. बताया गया कि अनुमंडल मुख्यालय गढ़वा, बाजार समिति के साथ-साथ स्टेडियम से वितरण करने पर चर्चा चल रही है. मतदान के बाद संबंधित अनुमंडल मुख्यालय में ही वज्रगृह बनाये गये हैं, जहां बैलेट बॉक्स जमा कराये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें