सिविर में 60 यूनिट रक्त किया संग्रह
मेराल. एमजीसीएल कंपनी ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन उपयुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, निर्माण कंपनी के सीनीयर प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार भार्गव व प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपयुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है, जो दूसरो को जीवन देने का साथ-साथ रक्त दान करने वाले को निरोग बनता है. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि एमसीसीएल कंपनी के प्रयास से रक्तदान का आयोजन काफी अच्छा कार्यक्रम है. शिविर में 64 यूनिट रक्त संग्रह किया. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र कुमार, एडमिनिस्ट्रेशन एच आर जमीर हसन सुरक्षा प्रबंधन प्रवेश पंजीरी, संजीव कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव राकेश कुमार तिरुपति बालाजी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

