14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया राशि 2.74 करोड़

सरकारी विभागों पर बढ़ता जा रहा है बिजली बिल का लोड गढ़वा : विद्युत विभाग गढ़वा ने बिजली बिल उगाही के मामले में आम व खास लोगों के लिए अलग-अलग नियम बना रखा है. आम लोगों पर पांच हजार से ज्यादा का बकाया होने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाता है और उनसे बकाया बिल […]

सरकारी विभागों पर बढ़ता जा रहा है बिजली बिल का लोड
गढ़वा : विद्युत विभाग गढ़वा ने बिजली बिल उगाही के मामले में आम व खास लोगों के लिए अलग-अलग नियम बना रखा है. आम लोगों पर पांच हजार से ज्यादा का बकाया होने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाता है और उनसे बकाया बिल भरवाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जाते हैं.
दूसरी तरफ सरकारी विभागों पर करोड़ो रुपये का बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग चुप्पी साधे हुए है. जिले में कार्यरत सभी सरकारी विभागों को मिला कर बिजली विभाग का 27372536 रुपये बकाये हैं. इनमें गढ़वा विद्युत सब स्टेशन का 22003560 रुपये एवं नगरउंटारी सब स्टेशन का 5368976 रुपये बकाये शामिल हैं.
लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से सभी कार्यालय में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो रही है. इतना ही नहीं, लाइन खराब होने पर यहां बिजली कर्मचारी बनाने के लिए दौड़े चले आते हैं. लेकिन दूसरी तरफ आम लोगों की बिजली खराब होने पर काफी खुशामद करनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें