Advertisement
डायरिया से दो की मौत, कई आक्रांत
प्रखंड के गरबांध में फैला डायरिया नगरऊंटारी(गढ़वा) : प्रखंड के गरबांध गांव के खरवार टोला में डायरिया से दो की मौत हो गयी. वहीं डेढ़ दर्जन लोग आक्रांत हैं. डायरिया से मरनेवालों में मुनीब सिंह(35) व मथुरा सिंह(65) के नाम शामिल है. मृतकों के परिजन ने बताया कि मथुरा सिंह को बुधवार की रात उल्टी […]
प्रखंड के गरबांध में फैला डायरिया
नगरऊंटारी(गढ़वा) : प्रखंड के गरबांध गांव के खरवार टोला में डायरिया से दो की मौत हो गयी. वहीं डेढ़ दर्जन लोग आक्रांत हैं. डायरिया से मरनेवालों में मुनीब सिंह(35) व मथुरा सिंह(65) के नाम शामिल है.
मृतकों के परिजन ने बताया कि मथुरा सिंह को बुधवार की रात उल्टी व दस्त होना शुरू हुआ. सुबह उनकी मौत हो गयी. जबकि मुनीब सिंह को तीन दिन पूर्व से उल्टी व दस्त हो रहा था. गांव में ही झोला छाप चिकित्सक से इलाज के बाद घरवालों ने इलाज के लिए मेदिनीनगर ले गये थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि तीन दिन से गांव में डायरिया का प्रकोप है. लोग गांव में ही इलाज करा रहे हैं.
वहीं कुछ लोगों का इलाज नगरऊंटारी के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. हालांकि जानकारी मिलने पर अनुमंडल की टीम गांव पहुंच चुकी है. टीम में शामिल चिकित्सकों ने डायरिया से पीड़ित लोगों की जांच की. चिकित्सक श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि दोनों मरीजों की मौत डायरिया से नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि कुछ मरीज हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. कुछ अन्य बीमारी के मरीज आ रहे हैं, उन्हें भी दवा दी जा रही है. नौसंमो के नेता लक्ष्मण राम व जयप्रकाश रमण ने मृतकों के परिजन से मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement