हेडिंग़….जल्द साइकिल क्रय करें अभिभावकडीइओ रामयतन राम ने जिले भर के उवि के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की4जीडब्ल्यूपीएच7-बैठक में मंच पर बैठे डीइओ व डीएसइप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने जिले भर के उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने वर्ष 2014-15 में आठवीं कक्षा के सामान्य जाति के छात्रों को साइकिल क्रय करने के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि की समीक्षा की. इस मौके पर उन्हें जानकारी दी गयी कि 258 बच्चों के खाते में राशि दी गयी थी. लेकिन इसमें से मात्र 25 छात्रों ने ही साइकिल खरीदी है. डीइओ ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी बच्चों के अभिभावकों से साइकिल क्रय करायें, अन्यथा अभिभावकों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 के आठवीं कक्षा के छात्रों की सूची मांगी गयी. मात्र छह प्रखंडों से सूची प्राप्त होने पर नाराजगी जताते हुए डीइओ ने एक सप्ताह के अंदर शेष सभी प्रखंडों से सूची जमा करने के निर्देश दिये. छात्रवृत्ति के लिए योग्य बच्चों की भी सूची जमा करने को कहा गया. डीइओ रामयतन राम ने इस बात के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को खास निर्देश दिया कि वे नवोदय व नेतरहाट विधालय की प्रवेश परीक्षा में रुचि लें और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को उपस्थित करायें. मध्याह्न भोजन योजना को किसी भी हाल में बंद नहीं करने को कहा गया. निर्देश दिया गया कि चावल समाप्त होने के एक सप्ताह पूर्व ही डीइओ कार्यालय को इसकी सूचना दें. यदि मध्याह्न भोजन बंद हुआ, तो प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
1….फ्लैयर….डीइओ ने ुुुउवि के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की, कहा
हेडिंग़….जल्द साइकिल क्रय करें अभिभावकडीइओ रामयतन राम ने जिले भर के उवि के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की4जीडब्ल्यूपीएच7-बैठक में मंच पर बैठे डीइओ व डीएसइप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने जिले भर के उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने वर्ष 2014-15 में आठवीं कक्षा के सामान्य जाति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement