रंका. रंका थाना क्षेत्र के जोलंगा और नगारी गांव में अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बालू भंडारण किए जाने की जानकारी पर शनिवार को प्रशासनिक टीम ने स्थल निरीक्षण किया. एसडीओ रूद्र प्रताप, बीडीओ चंदन दास और सीओ शिवपूजन तिवारी ने संयुक्त रूप से दोनों गांवों में बालू भंडारण की स्थिति की जांच की. एसडीओ रूद्र प्रताप ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इन दोनों गांवों में अवैध रूप से काफी मात्रा में बालू जमा किया गया है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर जोलंगा और नगारी गांव में निरीक्षण किया गया, जहां कुल लगभग 500 ट्रैक्टर बालू का अवैध भंडारण पाया गया. जोलंगा में 60–70 ट्रैक्टर और नगारी में करीब 440 ट्रैक्टर बालू जमा मिला. उन्होंने बताया कि बरामद बालू की जब्ती सूची तैयार की जा रही है. फिलहाल बालू भंडारण करने वाले कारोबारियों की पहचान नहीं हो पाई है. जल्द ही उनकी पहचान कर उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

