प्रतिनिधि, गढ़वा. रक्षा बंधन से पहले गढ़वा शहर में त्योहार की मिठास को जहर में बदलने की साजिश का एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार देर शाम भंडाफोड़ किया. गोपनीय सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में गढ़वा मेन रोड स्थित एक प्लास्टिक व्यवसायी के ठिकाने से करीब 50 क्विंटल संदिग्ध मिठाई बरामद की गयी, जो कि मिलावटी होने की आशंका के घेरे में है. एसडीएम की टीम ने कार्रवाई के दौरान तीन गोदामों समेत चार कमरे को सील किया. जब व्यवसायी से मिठाई की खरीद, स्रोत और परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गये, तो वह कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका. उसने मिठाई को गया, औरंगाबाद व फूलपुर से मंगवाने का दावा किया. त्योहारी सीजन में गढ़वा में एक करोड़ रुपये से अधिक की मिठाइयों का कारोबारहोता है, जिनमें से करीब 90 प्रतिशत मिठाइयां बाहर से आती हैं और मिलावटी होती हैं. एसडीएम ने कहा कि यह छापेमारी सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि मिलावटखोरों के लिएएक चेतावनी है. ……………….. सिंथेटिक दूध व नकली खोवा से मिठाई बनाने की आशंका जब्त मिठाइयां दिखने में सुंदर और स्वादिष्ट थीं, लेकिन इनमें सिंथेटिक दूध, नकली खोवा और जहरीले केमिकल्स रहने की आशंका जतायी जा रही है. ऐसी मिठाइयों का सेवन किडनी, लीवर, मस्तिष्क और बच्चों की ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है और कैंसर तक का कारण बन सकता है. ……………….. कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी एसडीएम संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि अगर मिठाइयों में हानिकारक तत्व की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. मामले की जांच सिविल सर्जन और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की निगरानी में चल रही है. …………………. जागरूकता की अपील एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नकली या संदिग्ध मिठाई के निर्माण, भंडारण या बिक्री की सूचना हो तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें. जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

