18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ लिपिक व 14 आदेशपाल का स्थानांतरण

डीइओ रामयतन राम ने स्थापना की बैठक में लिया निर्णय गढ़वा. जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने स्थापना समिति की बैठक कर 14 आदेशपाल व नौ लिपिकों का स्थानांतरण किया है. जिन लिपिकों का स्थानांतरण किया गया, उनमें विरेंद्रनाथ मिश्रा को गोविंद उवि से राउवि कांडी, रेणु मिश्रा को गोविंद उवि से राबालिका उवि गढ़वा, […]

डीइओ रामयतन राम ने स्थापना की बैठक में लिया निर्णय गढ़वा. जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने स्थापना समिति की बैठक कर 14 आदेशपाल व नौ लिपिकों का स्थानांतरण किया है. जिन लिपिकों का स्थानांतरण किया गया, उनमें विरेंद्रनाथ मिश्रा को गोविंद उवि से राउवि कांडी, रेणु मिश्रा को गोविंद उवि से राबालिका उवि गढ़वा, रामचंद्र राम को रामासाहु उवि से राउवि रमना, निरंजन पाठक को बालिका उवि को साहीदेव उवि खरौंधा, गिरजानंदन सिंह को राउवि भंडरिया से गोविंद उवि गढ़वा, रश्मि देवी को राउवि धुरकी से राउवि चितविश्राम, मुरलीधर पाठक को राउवि झगड़ाखाड़ से राउवि नगरऊं टारी, विजय कुमार को राउवि गरदाहा से गोविंद उवि गढ़वा व कृष्णा राम को मुखदेव उवि मझिआंव से रामासाहु उवि गढ़वा स्थानांतरित किया गया है. जिन आदेशपालों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें लोकनाथ चौबे को गोविंद उवि से भंडरिया, रामकली देवी को गोंविद उवि से बालिका उवि गढ़वा, बहादुर राम को रामासाहू उवि गढ़वा से गोविंद उवि गढ़वा, नरजु राम को बालिका उवि गढ़वा से रामासाहू उवि गढ़वा, शिवप्रसाद महतो को भंडरिया उवि से उवि रंका, मनोज कु मार को उवि मेराल से गोविंद उवि गढ़वा, दुर्गा राम को उवि रमना से उवि रंका, मुरली राम को उवि नगरऊंटारी से उवि झगड़ाखाड़, बैद्यनाथ राम को उवि झगड़ाखाड़ से मुखदेव उवि मझिअंाव, बृजमन राम को उवि हरिहरपुर से उवि गरदाहा, मुनेश्वर राम को हरिहरपुर उवि से उवि झगड़ाखाड़, रामनरेश प्रसाद को राउवि कांडी से उवि हरिहरपुर, फिरोज अहमद को राउवि कांडी से राउवि खरौंधा तथा आनंद प्रकाश तिवारी को खरौंधा उवि से कांडी उवि स्थानांतरित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें