कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के लमारीकला गांव के पेंशन लाभुक ों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहंुच कर बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार का घेराव किया. पेंशनधारी इस बात से आक्रोशित थे कि उनका एक साल से पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब से वे एसबीआइ के ग्रामीण शाखा में अपना खाता खोलवाये हैं,
तब से उन्हें पेंशन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने बताया कि उन्होंने उन सभी लाभुकों का नाम जिसका सूची में छूट गया था, उसे जोड़ते हुए जिला को भेज चुके हैं. शीघ्र ही उनके पेंशन का भुगतान हो जायेगा. जिनका नयी सूची में शामिल किया गया है, उनमें मानती देवी, पच्चू राम, मुखलाल पासवान, लखन राम, मानकी राम, कौशल्या देवी आदि शामिल हैं.