9जीडब्ल्यूपीएच16- कॉलेज बंदी का चिपकाया गया नोटिस भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर स्थित बीएसएम कॉलेज अपने कायदे-कानून से चलता है. जब मन में आया, कॉलेज खेाला और जब मन में आया कॉलेज बंद कर दिया. एनपी विवि के अनुसार गरमी की छुट्टी 18 मई से होनी है. लेकिन इस कॉलेज में शनिवार से ही छुट्टी कर दी गयी. प्राचार्य आरपी शुक्ला ने छुट्टी की सूचना कॉलेज के दीवार पर चिपका दिया है. जिसमें लिखा है कि अपरिहार्य कारणों से महाविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेगा. कॉलेज के व्याख्याताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि प्राचार्य आरपी शुक्ला के हुकूमत का विरोध कोई नहीं करता. उनलोगों ने बंदी को अवैध बताया. इधर यह चर्चा जोरों पर है कि एसडीओ द्वारा आरपी पांडेय को प्रभार दिलाने के लिये दिये गये निर्देश के बाद प्राचार्य कॉलेज में ताला लगा कर गायब हैं. इधर बीडीओ सह दंडाधिकारी शशिभूषण वर्मा ने कहा कि प्राचार्य द्वारा ताला बंद किया जाना गलत है. सोमवार को ताला तोड़ कर आरपी पांडेय को प्रभार दिलाया जायेगा.
BREAKING NEWS
2…एसडीओ के निर्देश पर कॉलेज बंद
9जीडब्ल्यूपीएच16- कॉलेज बंदी का चिपकाया गया नोटिस भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर स्थित बीएसएम कॉलेज अपने कायदे-कानून से चलता है. जब मन में आया, कॉलेज खेाला और जब मन में आया कॉलेज बंद कर दिया. एनपी विवि के अनुसार गरमी की छुट्टी 18 मई से होनी है. लेकिन इस कॉलेज में शनिवार से ही छुट्टी कर दी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement