आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता8जीडब्ल्यूपीएच6-मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथि गढ़वा. संजीवनी स्वयंसेवी सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिके ट प्रतियोगिता सीजन-6 के लीग मैच में रिटायर्ड एकादश, टंडवा क्रिकेट क्लब व चिरौंजिया क्रिकेट क्लब ने अपने- अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला मैच चिरौंजिया क्रिकेट क्लब व सीआरपीएफ के बीच खेला गया. इसमें चिरौंजिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 120 रन बनाये. इसमें सीआरपीएफ की ओर से गेंदबाजी करते हुए डॉ शंकर ने तीन व कप्तान उत्तम बनर्जी ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी सीआरपीएफ की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी. चिरौंजिया की ओर से सोनू व पंकज ने दो-दो व विकास ने एक विकेट लिये. चिरौंजिया के विकास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा मैच टंडवा क्रिकेट क्लब व न्यू स्मार्ट लुक चिनिया के बीच खेला गया. इसमें टंडवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 72 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी चिनिया की टीम नौ विकेट पर 57 रन ही बना सकी. टंडवा के श्याम को तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. तीसरा मैच रिटायर्ड एकादश व नवादा सुपर किंग के बीच खेला गया. इसमेें पहले बल्लेबाजी करते हुए रिटायर्ड एकादश की टीम ने नौ विकेट पर 67 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी नवादा की टीम सभी विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी. रिटायर्ड एकादश के कप्तान अनूप चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
BREAKING NEWS
बॉटम…ओके….रिटायर्ड एकादश, चिरौंजिया व टंडवा की टीम विजयी
आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता8जीडब्ल्यूपीएच6-मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथि गढ़वा. संजीवनी स्वयंसेवी सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिके ट प्रतियोगिता सीजन-6 के लीग मैच में रिटायर्ड एकादश, टंडवा क्रिकेट क्लब व चिरौंजिया क्रिकेट क्लब ने अपने- अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement