Advertisement
प्रिंसिपल सस्पेंड दो से स्पष्टीकरण
गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने रंका प्रखंड के चटकमान व गासेदाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में औचक निरीक्षण किया. स्कूल परिसर गंदा रखने, दीवार में घटिया ईंट लगाने व लापरवाही के कारण गासेदाग के प्रधानाध्यापक जयराम को निलंबित कर दिया. चटकमान के प्रधानाध्यापक सामवेल कुजूर व पारा शिक्षक कृष्णा कुमार यादव से स्पष्टीकरण […]
गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने रंका प्रखंड के चटकमान व गासेदाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में औचक निरीक्षण किया. स्कूल परिसर गंदा रखने, दीवार में घटिया ईंट लगाने व लापरवाही के कारण गासेदाग के प्रधानाध्यापक जयराम को निलंबित कर दिया. चटकमान के प्रधानाध्यापक सामवेल कुजूर व पारा शिक्षक कृष्णा कुमार यादव से स्पष्टीकरण मांगा है.
डीएसइ श्री कुमार ने चटकमान स्कूल के बच्चों से पूछा, तो आठवीं के बच्चे पहाड़ा ठीक से नहीं बता सके. छात्राओं ने डीएसइ को बताया कि थाली नहीं लाने पर उन्हें मध्याह्न् भोजन नहीं दिया गया था. निरीक्षण में 174 में से सिर्फ 15 बच्चे उपस्थित थे. घटिया शौचालय बना था. मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता खराब थी. प्रधानाध्यापक सामवेल कुजूर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. पारा शिक्षक कृष्णा यादव अनुपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement