8जीडब्ल्यूपीएच17- ग्रामीणों के साथ रामस्वरूप व सकीना धुरकी (गढ़वा). धुरकी थाना क्षेत्र के बैलिया गांव निवासी रामस्वरूप गुप्ता व उसकी पत्नी सकीना उर्फ तारा देवी ने 15 वर्ष तक साथ रहने के बाद अलग होने का निर्णय लिया है. दो अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण यह मामला काफी चर्चा में है. मामले क ो सुलझाने के लिए ग्रामीणों के साथ दोनों पति-पत्नी थाना पहुंचे. जहां ग्रामीणों व पुलिस की ओर से मामला सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सकीना उर्फ तारा ने अलग रहने की जिद करने के बाद उसे उसकी बहन के साथ नगरउंटारी कोनडीह भेज दिया. साथ ही कोर्ट के माध्यम से तलाक लेने को कहा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि 17 वर्ष पूर्व धुरकी थाना के बुलका गांव निवासी अलीम मियां की पुत्री सकीना की शादी बैलिया गांव के जलील अंसारी के साथ हुई थी. लेकिन सकीना ने शादी के दो वर्ष बाद वर्ष 2000 में रामस्वरूप के साथ कोर्ट मैरेज कर लिया था. तब से वे दोनों साथ में रह रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि रामस्वरूप की भी पहले से शादी हो चुकी थी, इसलिए वह सकीना को दूसरी जगह पर रखे हुए था. रामस्वरूप द्बारा स्वयं को समय नहीं दिये जाने व पहली पत्नी को ज्यादा मानने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था. बताया गया कि इसी बात को लेकर सकीना उर्फ तारा ने अकेले रहने का निर्णय लिया है. पुलिस ने कहा कि चूंकि वे दोनों कानूनन शादी-शुदा हैं, इसलिए कोर्ट द्बारा अलग रहें. इस अवसर पर उदय प्रसाद गुप्ता, रामदास भुइयां, सुदर्शन भुइयां, शीतरंजन भुइयां, प्रभाकर तिवारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
15 वर्ष साथ रहने के बाद अलग रहेगी सकीना
8जीडब्ल्यूपीएच17- ग्रामीणों के साथ रामस्वरूप व सकीना धुरकी (गढ़वा). धुरकी थाना क्षेत्र के बैलिया गांव निवासी रामस्वरूप गुप्ता व उसकी पत्नी सकीना उर्फ तारा देवी ने 15 वर्ष तक साथ रहने के बाद अलग होने का निर्णय लिया है. दो अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण यह मामला काफी चर्चा में है. मामले क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement